पोलिंग बूथ (सौ. सोशल मीडिया )
Polling Booth In Sambhajinagar: आने वाले मनपा चुनाव की तैयारियां अब अहम स्टेज पर पहुंच गई हैं। राज्य चुनाव आयोग की तरफ से भेजे गए टाइम-बाउंड प्रोग्राम के मुताबिक, प्रशासन ने प्रभाग -वाइज प्रारूप मतदाता सूची घोषित की है और अब मतदान केन्द्र की पुनर्रचना का काम शुरू हुआ है।
यह प्रोसेस पूरा होने के बाद, 8 दिसंबर तक मतदान केन्द्रों की अधिकृत सूची प्रकाशित की जाएगी राज्य चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव प्रोग्राम अनाउंस करने के बाद, प्रशासन ने सबसे पहले प्रभाग रचना को फाइनल किया।
इसमें पिछले चुनावों में इस्तेमाल होने वाले वार्ड पद्धत को खत्म करके इस साल प्रभाग रचना लागू की गई है। उसके बाद, रिजर्वेशन लॉटरी प्रोसेस पूरा किया गया इसके बाद, 1 जुलाई, 2025 तक की मतदाता सूची के आधार पर प्रभाग वाइज प्रारूप मतदाता सूची तैयार करके नागरिकों को उपलब्ध कराई गई।
नयी गणना के अनुसार मनपा प्रशासन हर पोलिंग सेंटर में लगभग 850 से 900 वोटर रखने का प्लान बना रहा है। यह संख्या वोटरों के लिए आसान एक्सेस, भीड़ से बचने और आसानी से मतदान प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: सिल्लोड़, गंगापुर, खुलताबाद में बहु-कोणीय लड़ाई, फाइनल उम्मीदवार तय
इस हिसाब से हर प्रभाग में करीब 45 पोलिंग सेंटर की जरूरत है। क्योंकि कुछ प्रभाग में वोटरों की संख्या ज्यादा है, इसलिए यह संख्या और बढ़ सकती है, जबकि कुछ जगहों पर थोड़ी कम हो सकती है। फिर भी, पिछले वार्ड सिस्टम के मुकाबले मतदान केन्द्रों की संख्या लगभग दोगुनी होना तय है।