प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Medical College Technician Recruitment News: छत्रपति संभाजीनगर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, घाटी के अधिष्ठाता डॉ. शिवाजी सुक्रे ने कहा कि छात्रों के लिए स्लाइड परीक्षण सीखना अब और आसान होगा।
क्योंकि आने वाले दिनों में विभाग को और आधुनिक उपकरण मिलने जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभाग में 4 बीटीओ व 4 तकनीशियनों की नियुक्ति भी विभाग में की जा रही है।
डॉ. सुक्रे ने कहा कि छात्रों के प्रशिक्षण व मरीजों की जांच-निदान सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी या समझौता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, घाटी के पैथोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक पेंटाहेड माइक्रोस्कोप प्राप्त हुआ है। यही नहीं, विभाग के प्रैक्टिकल कक्ष का नवीनीकरण भी पूरा हो गया है।
इसका लोकार्पण अधिष्ठाता डॉ. कैलाश सुक्रे ने मंगलवार, 9 दिसंबर को किया, तब वे विचार रख रहे थे। इस अवसर पर उप-अधिष्ठाता काशीनाथ गर्कल, डॉ. प्रभा खैरे, डॉ. विनोद डॉ. मूंदड़ा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुचिता जोशी, ओएसडी डॉ. सुरेश हरबड़े व समन्वयक डॉ. सलमान शेख मौजूद थे।
अधिष्ठाता डॉ. सुक्रे ने कहा कि विभाग को और आधुनिक उपकरण मिलने मिलने के चलते छात्रों के लिए स्लाइड परीक्षण सीखने में और आसानी होगा। यही नहीं, शीघ्र ही 4 बीटीओ व 4 तकनीशियनों की नियुक्ति भी विभाग में करने की जानकारी उन्होंने दी।
इस अवसर पर डॉ. सुनीता शेरे, डॉ. प्रगति फुलगीरकर, डॉ. वैशाली नागोसे, डॉ. सुरेश गवई, डॉ. दिलीप जायसवाल, सिद्धेश्वर भवरे, नितिन रोजेकर, विजय जाधव, ठेकेदार मोहम्मद रफीक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली कुंभार और डॉ. प्रगति पोल ने किया और आभार डॉ. शुभज्योति पोरे ने माना।
यह भी पढ़ें:-Sambhajinagar : ‘नाबालिग’ नहीं, ‘प्रौढ़’ माना गया आरोपी-निर्मम हत्या पर आजीवन कारावास
विभाग प्रमुख डॉ. भारत सोनवणे ने कहा कि मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही विभाग में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। उनका मत था कि अधिष्ठाता डॉ. सुके की पहल से शुरू होने वाली नई सुविधाओं का सीधा लाभ छात्रों को शिक्षा में और मरीजों को बेहतर इलाज में मिलेगा, इस अवसर पर डॉ. प्रभा खैरे ने बाल रोग विभाग के मरीजों को पैथोलॉजी विभाग की ओर से मिलने वाली सेवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।