प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Hanuman Mandir Robbery: छत्रपती संभाजीनगर रेलवे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर में मध्यरात्रि लगभग 2।30 बजे चोरी की गंभीर घटना सामने आई है। इस चोरी में मंदिर में विराजमान भगवान हनुमानजी के आभूषण, दानपेटी तथा अन्य कीमती सामान अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया।
घटना के बाद मंदिर परिसर सहित पूरे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल फैल गया है। यह मंदिर प्रभाग क्रमांक 18, मोंडा परिसर क्षेत्र में स्थित है। चोरी की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए और घटना को लेकर रोष व्यक्त किया।
नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था कमजोर बनी हुई है। मामले को लेकर नगरसेविका हर्षदा संजय शिरसाट ने शहर के पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार से मुलाखात कर लिखित निवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। निवेदन में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, चोरी गया सामान बरामद करने तथा मंदिर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गई है।
इस दौरान मंदिर परिसर में कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपस्थित लोगों में नंदकुमार घोडेले, गजानन बारवाल, दुर्गेश कांबले, राधिका भोरे, राजू, राजपूत (नगरसेवक), संदीप बारवाल, अभिजीत जीवलवाल, विजय वाघचौरे तथा सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान भावले शामिल थे।
यह भी पढ़ें:-चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश: संभाजीनगर मनपा में 2,800 से अधिक पद खाली, बढ़ा प्रशासनिक बोझ
सभी ने एक स्वर में पुलिस प्रशासन से सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरी की जांच की जा रही है।