प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: निराला बाजार से नागेश्वरवाड़ी की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक ईवी कार का नियंत्रण अचानक चालक के हाथ से छूट गया। इसके बाद बेकाबू कार ने सामने जा रहे ऑटो रिक्शा व बाइक को जोर से टक्कर मार दी।
हादसे में ऑटो बुरी तरह चकनाचूर होने के साथ ही बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ईवी कार (एमएच-20-ई-7011) के चालक का वाहन पर से शनिवार, 22 नवंबर की सुबह 11 बजे नियंत्रण अचानक खो गया।
तदुपरांत बेकाबू कार ने सामने से गुजर रहे ऑटो रिक्शा व बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा पूरी तरह दब गया व बाइक सवार सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, उक्त दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद क्रांति चौक पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर सभी वाहनों को अपने कब्जे में लिया।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: 200 एमएलडी जलापूर्ति दिसंबर में मुश्किल, पाइपलाइन के तकनीकी कार्य अब भी अधूरे
देर शाम तक कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया है। लोगों ने तेज रफ्तार वाहन चलाने बालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।