रास डांडिया (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: स्वाभिमान क्रीड़ा मंडल की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिडको एन-3 में रास डांडिया भव्य दिव्य रूप से मनाया जा रहा है।
गत 19 वर्षों से परंपरा व संस्कृति का प्रतीक बन चुका यह आयोजन सोमवार, 22 सितंबर को घटस्थापना और दुर्गा पूजन के साथ भक्तिभावक के साथ शुरू हुआ।
मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ग्लैमर से भरपूर रास डांडिया को लेकर युवाओं में खासा उत्साह व्याप्त है। मंडल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ। प्रमोद राठौड ने जानकारी देते हुए बताया कि सिडको एन-3 में शिवछत्रपति कॉलेज के सामने स्थित गरबा मैदान पर रास-डांडिया का आयोजन किया गया है जिसमें सभी प्रतिभागी पारंपरिक और आकर्षक भारतीय परिधान पहनकर आनंद उठा रहे हैं।
राठौड़ ने कहा कि संदीप काले अत्याधुनिक साउंड सिस्टम, मनोज बोरा आकर्षक स्टेज सजावट, प्रदीप राठौड़ कार्यक्रम प्रबंधन व नौ दिनों तक आयोजित डांडिया खेल पर निगरानी रखेंगे। प्रतिभागियों को विशेष वेशभूषा, बेस्ट स्टैमिना, बेस्ट परफॉर्मर, उत्कृष्ट डांडिया प्लेयर व बेस्ट कपल जैसी श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा। महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।
यही नहीं, खानपान के लिए अलग से फूड स्टॉल भी लगाए गए हैं। डॉ राठौड़ ने कहा कि रास डांडिया महोत्सव में राज्य के मशहूर गायक व सेलीब्रिटी, फिल्म, धारावाहिक, गीत-संगीत व खेल जगत की नामी हस्तियां शिरकत करेंगी और यही इसका विशेष आकर्षण है। उन्होंने मंडल के पदाधिकारियों से डांडिया की धुन पर थिरकने व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हैं। होने की अपील की है।
ये भी पढ़ें :- Sambhaji Nagar: “मां दुर्गा के हर हाथ में शस्त्र, भक्त करें शस्त्र पूजन” – डॉ. तोगड़िया की अपील
आयोजन की सफलता के लिए उपाध्यक्ष धनंजय अतकरे, सचिव विशाल दाभाडे, महोत्सव समिति अध्यक्ष समीर लोखंडे, कार्याध्यक्ष अमर ठाकुर, जीवन रौंदल, विशाल काकडे, उपाध्यक्ष नितेश टेकाले, अभिजीत खरात, अमान पटेल, सचिव विक्रांत पंजाबी, आशीष मार्गे, राहुल पवार, सूरज हिवराले व अन्य सदस्य परिश्रम कर रहे हैं।