प्रकाश महाजन (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की हत्या पर उनके भाई प्रकाश महाजन ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उनका दावा है कि प्रवीण अपने भाई प्रमोद को सिर्फ पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे।
जिस व्यक्ति के जरिए यह ब्लैकमेलिंग चल रही थी, वह अभी जिंदा है। इसलिए वह उसका नाम नहीं ले रहे हैं। प्रमोद की हत्या सिर्फ लालच और ईर्ष्या के कारण की गई थी। सारंगी महाजन ने गोपीनाथ मुंडे की विरासत को लेकर पंकजा मुंडे की आलोचना की थी और उन्हें बिगड़ैल लड़की कहा था। उन्होंने धनंजय मुंडे पर भी निशाना साधा था।
इसके बाद अब प्रकाश ने सारंगी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रमोद की ब्लैकमेल किया जा रहा था। प्रवीण ने उसके भाई की जिंदगी बर्बाद कर दी। अगर प्रमोद राक्षस भी रहे होंगे, तो भी उन्हें गोली मारने का हक किसने दिया? यह हत्या सिर्फ पैसे, लालच और स्वार्थ के लिए गई थी की
प्रशांत ने कहा कि प्रवीण खुद कोई काम नहीं करता था। वह काम पर जाना ही नहीं कंपनी से तनख्वाह बढ़ाई जाए। पैसे मागे जाए। आखिरकार जब इंसान अकेला होता है, तो अपराध बोध और लालच खूप जाते हैं। इसकी मौत की असली कथा उसका अतीत था।
प्रकाश ने कहा कि गोपीनाथ मुंडे ने प्रवीण के खिलाफ गवाही दी थी। उसी क्षण से दुश्मनी शुरू हो गई और आज जी बदनामी हो रही है वह उसी दुश्मनी की परछाई है। मुंडे ने सारंगी और प्रवीण के नाम पर भरोसा करके जमीन खरीदी थी। आज उसी जमीन को लेकर पंकजा मुंडे के खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं। लोग सिर्फ ‘महाजन’ उपनाम के कारण चुप रहते हैं, लेकिन अगर धनंजय और पंकजा ने आवाज उठाई, तो उन्हें वकील मिलना भी मुस्किल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें :- ‘भाजपा को बैसाखी की जरूरत नहीं’, अमित शाह के बयान से महायुति में मचा हड़कंप
प्रकाश ने सारंगी पर कड़े शब्दों में हमला बोलते हुए कहा कि सारंगी को लगता है कि पंकजा बिगड़ी हुई हैं लेकिन आप परली जाकर लोगों से पूछिए, आपको पता चल जाएगा कि कौन बिगड़ा हुआ है। मुझे पता है कि उस लड़की को अपने पिता के निधन के बाद कितनी तकलीफों का सामना करना पड़ा और आप सिर्फ स्वार्थ के लिए उस पर उंगली उठा रहे हैं?