प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Short Film Event Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर विख्यात अभिनेत्री चिन्मयी सुमित ने कहा कि ‘फोटोजेनी’ जैसे उत्कृष्ट फिल्म महोत्सव का शहर में आयोजन होना आनंददायक है। लघु फिल्में हमेशा से मेरे दिल के करीब रही हैं। सीमित समय में भी इस माध्यम से बहुत कुछ प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है। आप सभी को अच्छा करियर बनाने के साथ ही अच्छा नागरिक भी बनना जरूरी है।
महात्मा गांधी मिशन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फिल्म आर्ट्स की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘फोटोजेनी’ फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह चिन्मयी सुमित की प्रमुख उपस्थिति में हुआ, तब वह छात्रों व कलाकारों से संवाद साध रही थीं। कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को अतिथियों ने सम्मानित किया।
समारोह एमजीएम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ। आशीष गाडेकर, में अभिनेता गणेश देशमुख, फिल्म अबीर के निर्देशक FIIEFE आकाश शिंदे, विभागप्रमुख ETE डॉ। शिव कदम, स्कूल ऑफ डिजाइन की निदेशक शुभा महाजन, सहित निर्देशक, कलाकार, छात्र बड़ी संख्या में मान्यवर उपस्थित थे।
अभिनेत्री चिन्मयी ने कहा कि ‘फोटोजेनी’ फिल्म महोत्सव से छात्रों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। 50 से अधिक लघु फिल्मों की भागीदारी महोत्सव की सफलता है। उन्होंने छात्रों से क्षेत्र में निरंतर सीखते, बढ़ते और जीवन का आनंद लेते हुए आगे बढने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें:-1 फरवरी को संभाजीनगर में बीबीआईएन ब्राह्मण अधिवेशन, एमआईटी कॉलेज में होगा आयोजन; दो सत्रों में मंथन
सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म गिर्द (निर्देशक अनिल कुमार आनंद), सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री मत्स्यन्याय (निर्देशक – हतिका दिलीप पाटोले), सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: पाखर (सतीश धुताड़मल), सर्वश्रेष्ठ छायांकन चित्रित (आदित्य महतो), सर्वश्रेष्ठ संपादन (एडिटिंग): चंचल एंटरप्राइजेस (अर्पित दास), सर्वश्रेष्ठ ध्वनि कूस (दर्शन शिवले), सर्वश्रेष्ठ संगीत: चंचल एंटरप्राइजेस (शुभम चंद), सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन: चंचल एंटरप्राइजेस (आदित्य सोनी, शुभंकर राव के), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : कूस (विठ्ठल नागनाथ काले), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री गिर्द (सनम झिया), सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार पाखर (कांचन भिसे), सर्वश्रेष्ठ पटकथा मुक्ता आर्टिकल 21 ए (सतीश धुताड़मल), सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स एवं एनीमेशन : चित्रित (मृणाली ठाकुर), सर्वश्रेष्ठ एमजीएम कैंपस लघु फिल्म निर्वाण (कान्हा चेतना ज्ञानेश्वर), विशेष पुरस्कार (ध्वनि डिजाइन): मत्स्यन्याय (हृतिका दिलीप पाटोले)।