पंकजा मुंडे (सौजन्य-आईएएनएस)
Chhatrapati Sambhajinagar: महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने गुरुवार को कहा कि हालांकि वह मराठों के लिए आरक्षण की पक्षधर हैं, लेकिन यह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की थाली से नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि ओबीसी समुदाय के लोग पहले से ही “भूख से मर रहे हैं”।
बीड जिले के सावरगांव घाट में दशहरा के अवसर पर एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के दिमाग से “जातिवाद के दानव” को नष्ट करने की जरूरत है। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने दो सितंबर को हैदराबाद गजेटियर को लागू करने के लिए एक शासनादेश (जीआर) जारी किया था, जिससे मराठा समुदाय के पात्र सदस्य कुनबी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इससे प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मराठा ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण का दामवा कर सकेंगे। रैली में ओबीसी नेता मुंडे ने कहा, “गोपीनाथ मुंडे ने मराठा आरक्षण का समर्थन किया था और हम भी इसके पक्षधर हैं। लेकिन इसे हमारी थाली से मत छीनिए। मेरा समुदाय आज भूखा मर रहा है। लोगों का संघर्ष देखकर मुझे नींद नहीं आती।”
यह भी पढ़ें – फिर आंदोलन पर बैठेंगे मनोज जरांगे! दशहरा रैली में रखी ये मांग, महाराष्ट्र सरकार को दी चेतावनी
मुंडे ने कहा कि देवी दुर्गा ने रक्तबीज जैसे राक्षसों का वध किया था। उन्होंने कहा, “आज, रक्तबीज जैसे राक्षस लोगों के दिमाग में पैदा हो रहे हैं। यह राक्षस जातिवाद का है। देवी दुर्गा मुझे इन राक्षसों का अंत करने के लिए शक्ति प्रदान करें।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)