छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar: छत्रपति संभाजीनगर जिले की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पंचायत समितियों के सभापति (चेयरमैन) पदों के आरक्षण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है।
घोषित सूची के अनुसार, वैजापुर पंचायत समिति का सभापति पद अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, छत्रपति संभाजीनगर पंचायत समिति का पद सामान्य (जनरल) श्रेणी में रहेगा।
आरक्षण प्रक्रिया पूरी होते ही जिले की राजनीति में नई सियासी बिसात बिछ गई है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इन आरक्षित और अनारक्षित सीटों पर कौन-सी पंचायत समिति में किसकी बाजी पलटती है और किस नए नेतृत्व का उदय होता है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 16 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय के योजना सभागार में आरक्षण डॉ प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिलीप स्वामी, उप जिलाधिकारी (सामान्य प्रशासन) संगीता राठौड़, उप जिलाधिकारी एकनाथ बंगाले, तहसीलदार दिनेश झांपले सहित अन्य अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे। आरक्षण की पर्चियां बालिका अनन्या चव्हाण द्वारा निकाली गई, जिससे पारदर्शिता सुनिक्षित की गई।
आरक्षण के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए सोयगांव और खुलताबाद पंचायत समितियां आरक्षित की गई हैं, जिनमें खुलताबाद का सभापति पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं कन्नड़ पंचायत समिति का सभापति पद सामान्य महिला वर्ग के लिए तय किया गया है। कुल छह पंचायत समितियों में सामान्य श्रेणी के तहत फुलंब्री, गंगापुर सामान्य, पैठण सामान्य महिला, सिल्लोड सामान्य महिला, कन्नड़ सामान्य महिला, तथा छत्रपति संभाजीनगर सामान्य सभापति पदों के रूप में घोषित हुए हैं।
ये भी पढ़ें :- Chhatrapati Sambhajinagar में प्रशासन में क्रांति, जिलाधिकारी ने दिया ई-ऑफिस लागू करने का आदेश
आरक्षण घोषित होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक हलवल तेज हो गई है। जिला परिषद गटी और गाणी की लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब पंचायत समितियों के सभापति पदों को लेकर महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी, हालांकि, दोनों गठबंधन के वरिष्ठ नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ने के संकेत दे रहे हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर कार्यवार्ताओं में असंतोष के स्वर उभरने लगे हैं। कई – कार्यकर्ता अपने स्तर पर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे है।