Online Scam (सौ. Pixabay)
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: ऑनलाइन व्यवहार और मोबाइल संपर्क के युग में धोखाधड़ी करने वालों की कमी नहीं है। ताजा घटनाक्रम में नाशिक जिले के लासलगांव के एक दुकानदार ने एक वितरण एजेंसी को 2,42,845 रुपए का चूना लगाया।
मामला अमेरिकन टूरिस्ट बैग के ऑर्डर से जुड़ा है, जिसमें बैग तो ले लिए गए, लेकिन भुगतान किए बिना धोखाधड़ी की गई। इस प्रकरण में सातारा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता अतुल पूर्णपात्रे (36, निवासी आलोक नगर) ने बताया कि 20 मई को ड्यूटी के दौरान उन्हें मोबाइल पर एक फोन आया।
कॉल करने वाले ने खुद को नाशिक जिले के लासलगांव का दुकानदार बताया और अमेरिकन टूरिस्ट बैग का ऑर्डर दिया। शिकायत के अनुसार, 22 अप्रैल को 99,984 रुपए मूल्य के 43 बैग जालना रोड स्थित गुरुद्वारा गेट से प्रीतम ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजे गए। आरोपी ने फोन पर माल उतरवाने की पुष्टि भी की। इसके बाद 30 मई को उसी मोबाइल नंबर से दोबारा संपर्क कर आरोपी ने 1,42,861 रुपए मूल्य के 55 बैग और मंगवाए, यह खेप भी ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजी गई।
ये भी पढ़ें :- सड़क विस्तार में अड़चन बने अवैध निर्माण, मनपा की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई फिर होगी तेज
इस पूरे व्यवहार के लिए कंपनी के प्रबंधक स्वानिल ट्रान्सपोर्ट चालक ने संबंधित शख्स का बाइक संग फोटो भी मोबाइल में कैद किया था। 24 जून को ने अतुल ने ठग से ऑर्डर के बारे में संपर्क साधने की सोनवणे ने आरोपी से मुलाकात कर माल देने की रजामंदी दर्शाई थी। यही नहीं, माल उत्तरवाते समय ना कोशिश की, तो उसका मोबाइल बंद मिला। बार-र बार फोन करने के बावजूद उससे संपर्क नहीं हो सका। जांच उपनिरीक्षक भंडारे कर रहे है।