प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Nanded Crime Women Safety: छत्रपति संभाजीनगर गैरेज शुरू करने के लिए मायके से पांच लाख रुपए लाने की मांग को लेकर विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही तलाक देने की घटना नांदेड़ जिले के सैलाब नगर, खड़कपुरा में हुई।
इसके अलावा शहर के जयभवानी नगर क्षेत्र में 47 वर्षीय विवाहिता को सताने पर ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पहली घटना में 24 वर्षीय विवाहिता ने शिकायत में कहा कि गैरेज शुरू करने के लिए मायके से 5 लाख रुपए लाने उसे अक्टूबर 2023 से 1 नवंबर 2025 के बीच दबाव बनाया गया।
नांदेड़ जिले के सैलाब नगर, खड़कपुरा में हुई घटना के बाद पति असद खान, ससुर अय्यूब खान, सास रेश्मा खान, देवर अरबाज व सोहेल खान, ननद सुमैया खान व ननदोई मोहसिन खान ने गालीगलौज व पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पति ने फोन पर पीड़िता के पिता के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर लड़की को जन्म देने पर टोका व तीन बार तलाक दिया।
बेगमपुरा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। दूसरी घटना में रियल इस्टेट व्यवसाय के लिए 47 वर्षीय विवाहिता से मायके से पैसे मंगाने की घटना 6 मई 2007 से 25 जून 2025 के बीच जयभवानी नगर में हुई।
यह भी पढ़ें:-चिकलथाना पुनर्वास अधर में, कलेक्टर कार्यालय पर सवाल, सड़क चौड़ीकरण में व्यापारी बेघर; प्रस्ताव लटका
पति सचिन धुमाले, सास सुवर्णलता धुमाले, सुसर त्र्यंबकराव धुमाले, देवर अभिषेक धुमाले, जेठानी रोहिणी धुमाल के खिलाफ सिडको थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।