कॉन्सेप्ट इमेज
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: पुलिस के सुस्ताने से शहर में आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम ले रही हैं। ताजा घटनाक्रम में चिकलथाना क्षेत्र में जालना रोड पर मनपा सफाई निरीक्षक पर दिनदहाड़े कातिलाना हमला किया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रकरण में सिडको एमआईडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। उन तक पहुंचना पुलिस के लिए कसौटी बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिसादेवी निवासी मनपा निरीक्षक सचिन शिंदे अपने क्षेत्र में 7 अक्टूबर की सुबह नियमित ड्यूटी पर सफाई की जांच करने के बाद 10:30 बजे चिकलधाना परिसर में जिला सामान्य अस्पताल अर्थात मिनी घाटी अस्पताल के सामने से पुष्पक गार्डन की ओर जा रहे थे।
उसी दौरान 5 से 6 अज्ञात हमलावर अचानक उनके पास पहुंचे और ‘ये भी उनके साथ में था, इसको भी मार दी’ चिल्लाते हुए उन पर टूट पड़े। हालांकि, शिंदे ने अपनी पहचान मनपा कर्मचारी के रूप में बताने की कोशिश की। हमलावर कुछ भी सुनने के मूड में नहीं थे।
उनकी एक न सुनी और लात-घूंसों से बेरहमी से उनकी पिटाई शुरू कर दी। समझा जाता है कि इनमें से एक आरोपी ने स्टील के कड़े से उनके सिर के पीछे वार किया। जबकि दूसरे ने चाकू से हमला करने की कोशिश की। इस दौरान हमलावरों ने शिंदे के हेडफोन व गॉगल भी छीन लिए। मनपा के सफाई निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: शिवाजीनगर अंडरपास में बड़े बदलाव की तैयारी, ट्रैफिक जाम से बचने के लिए प्रशासन सतर्क
समझा जाता है कि शिंदे किसी तरह हमलावरों की पकड़ से छूटकर अपनी जान बचाने के लिए निकले और वे भागते हुए सीधे चिकलथाना स्थित जिता सामान्य अस्पताल परिसर में गए। वहां से एक दोपहिया वाहन सवार की सहायता से चिकलथाना पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार करवा कर आगे के इलाज के लिए शासकीय विकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, घाटी में भेज दिया। वहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। घटना की जांच सहायक फौजदार विष्णु मुढे कर रहे हैं।