प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Municipal Election Voting Day News: महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं के लिए आज, 15 जनवरी को सुबह से मतदान जारी है। राज्य में मतदान के दिन अलग-अलग जगहों से फर्जी मतदान, ईवीएम में गड़बड़ी और पैसे बांटने के आरोप सामने आए, जिससे कई शहरों में तनावपूर्ण हालात बन गए।
छत्रपति संभाजीनगर में भी मतदान प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी सामने आई। शहर के नारेगांव इलाके में मतदान मशीन का बटन काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए उम्मीदवारों ने नाराजगी जताई। इस कारण मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गईं। मतदाताओं ने चुनाव अधिकारियों से सवाल किया कि उन्हें आखिर कितनी देर तक लाइन में खड़ा रहना होगा। यह घटना प्रभाग संख्या 9 के मतदान केंद्र क्रमांक 15 की है। इस बीच एमआईएम के उम्मीदवार काकासाहब काकडे ने मतदान केंद्र में जाकर चुनाव अधिकारियों से जवाब भी मांगा।
पिंपरी-चिंचवड़ शहर में फर्जी मतदान के आरोप को लेकर एक महिला ने मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा किया और बाद में चुनाव विभाग के अधिकारियों की गाड़ी भी रोक ली। यह घटना कल्पतरू सोसायटी स्थित मतदान केंद्र की है। आरोप है कि मतदाता सूची सही नहीं है, कई मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं और उम्मीदवार को बताए बिना ईवीएम मशीन पर लगे स्टिकर चुनाव विभाग ने हटा कर बदल दिए। ये आरोप शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार की रिश्तेदार विद्या जवलकर ने लगाए हैं। विद्या जवलकर ने इन आपत्तियों को लेकर चुनाव विभाग में शिकायत भी की थी, लेकिन उचित कार्रवाई न होने से नाराज होकर उन्होंने मतदान केंद्र पर हंगामा किया और चुनाव अधिकारियों की गाड़ी रोक दी।
जलगांव शहर के आर आर विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान के आरोपों के चलते अफरा-तफरी मच गई। प्रभाग संख्या पांच में निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट पियूष पाटिल और शिवसेना (शिंदे गुट) के जिला प्रमुख व पूर्व महापौर विष्णु भंगाले के बीच सीधा मुकाबला है। गुरुवार सुबह से ही संदिग्ध मतदाताओं के आने का आरोप लगाते हुए एडवोकेट पियूष पाटिल ने चुनाव अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद 40 से 45 मतदाताओं से पहचान पत्र और आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके, इसलिए उन्हें मतदान करने की अनुमति नहीं दी गई।
पाटिल ने दावा किया कि इस प्रभाग में तीन हजार से अधिक फर्जी और दोहरे मतदाता हैं, जिसकी शिकायत वह पहले भी कर चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेकर उचित कदम उठाने की मांग की। इन घटनाओं के कारण आरआर विद्यालय के मतदान केंद्र पर कुछ समय तक तनावपूर्ण माहौल रहा।
यह भी पढ़ें:- ‘मेरा नाम बूथ पर नहीं मिला!’ मुंबई में वोट डालने पहुंचीं प्रियंका चतुर्वेदी ने उजागर की बड़ी सच्चाई
नासिक शहर के प्रभाग संख्या 21 में भाजपा उम्मीदवार नितिन खोले के घर पर हमले की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने नितिन खोले पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए उनके घर पर धावा बोला। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इस मामले को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों की ओर से जोरदार नारेबाजी और आरोप-प्रत्यारोप हुए, जिससे कुछ समय के लिए स्थिति के नियंत्रण से बाहर जाने के संकेत दिखे।
धुले शहर के प्रभाग संख्या 18 के एक मतदान केंद्र पर भी गंभीर घटना घटी है। मिरच्या मारुति प्राथमिक विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र की कक्ष संख्या 1 में रखी ईवीएम मशीनों की तोड़फोड़ किए जाने का आरोप लगाया गया है। शिवसेना (शिंदे गुट) के जिला प्रमुख सतीश महाले ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने कक्ष संख्या 1 में गाली-गलौज करते हुए मतदान मशीनों को नुकसान पहुंचाया। इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई और मतदान प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।