मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: सरकार प्रत्येक गांव की लाडली बहनों को जिला बैंक के माध्यम से एक लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करके आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इससे वे व्यवसाय करके आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
महाराष्ट्र सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री समृद्धि पंचायत राज अभियान’ का राज्य स्तरीय शुभारंभ आज छत्रपति संभाजीनगर जिले के किंनगाव (तहसील फुलंब्री) में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया, यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था ‘मुख्यमंत्री समृद्धि पंचायत राज अभियान’ 17 से 31 दिसंबर तक राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा।
किंनगाव में स्थित देवगिरी सहकारी चीनी मिल परिसर में आयोजित इस समारोह में राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री एवं जिले के पालक मंत्री संजय शिरसाट, ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोरे, सांसद डॉ। कल्याण काले एवं संदीपान भुमरे, विधायक संजय केनेकर, प्रशांत बंब, रमेश बोरनारे, अनुराधा चव्हाण, संजना जाधव, साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवले, विभागीय आयुक्त जितेंद्र पापलकर, मल्लिनाथ कलशेट्टी, जिला परिषद के सीईओ अंकित, साथ ही आदर्श ग्राम हिवरे बाजार के सरपंच पोपटराव पवार, सरपंच परिषद अध्यक्ष दत्ता काकड़े, पानी फाउंडेशन के अविनाश पोल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बता दें कि सरकार प्रत्येक गांव की लाडली बहनों को जिला बैंक के माध्यम से एक लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी।
अपने भाषण की शुरुआत में, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को बधाई दी। मराठवाड़ा को सूखे से मुक्ति दिलाने का संकल्प व्यक्त करते हुए फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान न केवल योजनाओं का क्रियान्वयन कर लाभपहुंचाने का अभियान है, बल्कि यह प्रत्येक ग्रामीण को स्वाभिमान से जीना सिखाने का भी अभियान है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai News: नौसेना भर्ती पेपर लीक केस, पूर्व अधिकारी और कोचिंग सेंटर संचालक दोषी करार