हर्षदा शिरसाट के जुलूस में लहराई तलवार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Sanjay Shirsat Daughter Election Result: महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न हुए बीएमसी चुनावों के बाद विजय जुलूसों के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी क्रम में छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका चुनाव में जीत के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कुछ विजयी प्रत्याशियों के जुलूस में तलवार लहराने का मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, मंत्री संजय शिरसाट की बेटी और नवनिर्वाचित पार्षद हर्षदा शिरसाट के विजय जुलूस का वीडियो सामने आया है। यह जुलूस पदमपुरा इलाके से गुजर रहा था, जहां हर्षदा शिरसाट के पास खड़े एक अन्य कॉर्पोरेटर द्वारा तलवार लहराई गई।
वीडियो में हर्षदा शिरसाट के हाथ में भी तलवार दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि समर्थकों का कहना है कि यह केवल जीत की खुशी का इजहार था और इसके पीछे कोई गलत मंशा नहीं थी, लेकिन कानून के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर हथियारों का प्रदर्शन गैरकानूनी माना जाता है।
हर्षदा शिरसाट ने प्रभाग क्रमांक 18 से भारी मतों से जीत हासिल की है। इस प्रभाग में शिवसेना (शिंदे गुट) ने सभी चार सीटों पर कब्जा जमाते हुए क्लीन स्वीप किया है। वहीं, उनके भाई सिद्धांत शिरसाट ने भी प्रभाग 29 से जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें – सुधीर मुनगंटीवार का बड़ा ऐलान: बहुमत नहीं तो क्या, मेयर तो भाजपा का ही होगा! चंद्रपुर में जोड़-तोड़ की राजनीति
चुनाव में शिरसाट परिवार की मजबूत पकड़ चर्चा का विषय रही, लेकिन अब विजय जुलूस के दौरान हथियार प्रदर्शन को लेकर मामला कानूनी विवाद में बदल गया है। फिलहाल हर्षदा शिरसाट की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इसी तरह शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रत्याशी अभिजीत जीवनलाल के विजय जुलूस में भी तलवार लहराने का मामला सामने आया है। वेदांत नगर पुलिस ने इस प्रकरण में भी केस दर्ज कर लिया है।
वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जबकि शिंदे गुट के नेताओं ने इसे चुनावी जीत के उत्सव का हिस्सा बताया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।