फूलों के दाम (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: गणेश उत्सव के चलते जालना शहर सहित जिले के फूल बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। मांग बढ़ने के चलते फूलों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है।
घर-घर में पूजा और सजावट के लिए फूलों की बड़ी खपत हो रही है, जिसके कारण सामान्य ग्राहकों से लेकर गणेश मंडलों तक को ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। पहले 10 रुपए का मिलने वाला मोगरे का गजरा अब 50 रुपए तक पहुंच गया है, वहीं गौरी-गणपति के लिए तैयार फूलों के हार 450 से 1800 रुपए तक बिक रहे है।
बाजार में झेंडू, गुलाब, मोगरा, गलांडा और निशिगंध की मांग सबसे अधिक है। जालना के जुना मोढा बाजार में बड़ी संख्या में फूलों की आवक हो रही है, जिनमें जालना तहसील और राजूर क्षेत्र के किसान प्रमुख आपूर्ति कर रहे है। हालांकि, लगातार बारिश से झेंडू और गुलाब की पैदावार पर असर पड़ा है। खेती के समय भी बरसात की मार झेलनी पड़ी थी। बावजूद इसके, किसानों ने शेडनेट और पॉलीहाउस के सहारे फूल उत्पादन जारी रखा, आपूर्ति की कमी और बढ़ती मांग के कारण दाम बढ़ गए है।
ये भी पढ़ें :- विधायक अब्दुल सत्तार की जनता से अपील, बोले- शांतिपूर्ण तरीके से मनाए गणेश विसर्जन और ईद
कीमतें बढ़ने से आम नागरिकों की जेब पर बोझ बढ़ा है। छोटी गणेश मंडलिया अब सिर्फ पूजा के लिए जरूरी फूल खरीद रही है, जबकि बड़ी मंडलियों द्वारा बड़ी मात्रा में फूल खरीदे जा रहे है। मंडल के पदाधिकारी सुबह-सुबह ही बाजार पहुंचकर थोक भाव पर खरीदारी कर रहे है। फूलों की बढ़ी कीमतों ने इस बार गणेश उत्सव में सजावट का बजट और भक्तों का खर्च दोनों बढ़ा दिए हैं।