छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: शनिवार रात तेज बारिश के चलते एमआईडीसी वालूज के निवासी क्षेत्र बजाज नगर व औद्योगिक क्षेत्र वालूज में स्थित कई छोटे बड़े कारखानों व घरों में पानी घुस गया, निवासियों व उद्यमियों ने इसके लिए एमआईडीसी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, पानी का बहाव ठीक नहीं होने से यह स्थिति उपजी है।
एमआईडीसी के कार्यकारी अभियंता रमेशचंद्र गिरी, उप अभियंता गणेश मूलीकर के मार्गदर्शन में प्रशासन ने 28 सितंबर को पानी का बहाव ठीक करने के साथ ही आवश्यक कार्य शुरू कर दिए हैं। मासिआ के पूर्व अध्यक्ष अनिल पाटील व उद्यमियों ने कहा कि तेज वर्षों के चलते एमआईडीसी वालूज स्थित एबीसीडी सेक्टर में मौजूद कई छोटी बड़ी कंपनियों में पानी घुसने से यंत्र साम्सी व तैयार माल क्षतिग्रस्त हो गया।
उत्पादन पर भी इसका कविपरीत असर हुआ। बजाज नगर के मोरे चौक से नजदीकी दगड़ोजीराव देशमुख कॉलेज के मैदान, सहयाद्री, नीलकमल हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले कामगारों के घरों वर्षों का पानी घुसने से परिवारों की नींद उड़ गई व संसार उपयोगी वस्तु, अनाज पानी में भीग गया।
ये भी पढ़ें :- 14 साल बाद विद्यार्थियों को तोहफा! हॉस्टल भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी, छात्राओं को भी खास राहत
सप्तश्रृंगी माता मंदिर बजाज नगर के पिछवाड़े प्लॉट में 210, 211 और 212 के घरों में पानी घुसने की खबर है। उद्याठा के तहसील संगठक बालासाहब कारले व अन्य निवासियों ने कहा कि, एमआईडीसी ने यहां के प्राकृतिक नाले पर गलत तरीके से सीमेंट कंक्रीट के वेबर बनाए है। एमआईडीसी की लापरवाही से पानी बहाव व्यवस्था चिगढ़ने का आरोप कारले ने लगाया।