उर्स की पवित्रता, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar: हज़रत शेख मुंतजबुद्दीन जर-जरी-जर-बख्श रहमतुल्लाह अलैह का 739वां उर्स 29 अगस्त से 14 सितंबर तक खुलताबाद में आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी दिलीप स्वामी ने गुरुवार को स्थल का दौरा कर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की और सभी संबंधित विभागों को सुरक्षा, पवित्रता व मूलभूत सुविधाओं को लेकर कड़े निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विनय कुमार राठौड़, उपविभागीय अधिकारी संतोष गोरड, तहसीलदार स्वरूप कंकाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अभय धानोरकर, पुलिस निरीक्षक धनंजय फराटे, नगरपालिका मुख्याधिकारी समीर शेख, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहा. आयुक्त प्रशांत अजिंठेकर, अग्निशमन अधिकारी विजय राठौड़, उप कार्यकारी अभियंता यू.बी.खान, दरगाह समिति अध्यक्ष एजाज अहमद, शेख मुबाशिरुद्दीन अमीरोद्दीन, मोहम्मद इमरान मोहम्मद आबिद जहागीरदार, शेख यूसुफुद्दीन चिरागुद्दीन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व दरगाह समिति पदाधिकारी उपस्थित थे।
स्वामी ने अधिकारियों को बिजली आपूर्ति, जल व्यवस्था, अग्निशमन प्रणाली और स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यक्तिगत परीक्षण करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को पूरे उत्सव के दौरान विशेष दल तैनात रखने और रोगी वाहनों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा यात्रा में इस्तेमाल होने वाले स्ट्रेचर की मजबूती जांचने को कहा गया है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए एसटी बसों, पार्किंग स्थलों और वैकल्पिक परिवहन मार्गों की विशेष व्यवस्था करने की भी योजना बनाई जा रही है।
ये भी पढ़े: आरक्षण दो या गोली मारो..मुंबई में उमड़ा मराठा जनसैलाब, अनशन से पहले सामने आया जरांगे बड़ा बयान-VIDEO
जिलाधिकारी स्वामी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि उर्स में आने वाले श्रद्धालुओं, विशेषकर महिला श्रद्धालुओं व छोटे बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। दरगाह क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और दरगाह समिति के स्वयंसेवक खुफिया पुलिस व महिला पुलिस के साथ समन्वय बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें। यदि कोई असामाजिक तत्व गलत गतिविधि में पकड़ा जाता है, तो तुरंत कार्रवाई की जाए। गुमशुदा बच्चों और व्यक्तियों की खोज के लिए अलग नियंत्रण कक्ष और उद्घोषणा प्रणाली सक्रिय करने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई और खाद्य सुरक्षा पर विशेष बल दिया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उर्स मेले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की अनिवार्य रूप से जांच की जाए, बिना जांच के बिक्री पर रोक लगाई जाए। मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई हो। ईंधन, गैस, पेट्रोल और डीजल का भंडारण सुरक्षा मानकों के तहत ही किया जाए और दैनिक कचरे का निपटान हर रोज समय पर किया जाए। पुलिस अधीक्षक डॉ. विनय कुमार राठौड़ ने कहा कि 66 पुलिस व्यवस्था पर्याप्त होगी। उर्स के दौरान भीड़ को देखते हुए सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे। सामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।