छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar news In Hindi: महावितरण ने 1 जुलाई से टाइम ऑफ डे (टीओडी) मीटर वाले घरेलू उपभोक्ताओं को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक उपयोग की गई बिजली पर विशेष छूट लागू की है।
इसके चलते परिमंडल के 1 लाख 47, 220 उपभोक्ताओं को जुलाई व अगस्त माह में एकत्रित 24 लाख रुपए की राहत बिजली बिल में मिली है। महावितरण ने राज्य में स्मार्ट टीओडी मीटर के जरिए नया अध्याय शुरू किया है। राज्य बिजली नियामक आयोग की ओर से 2025 से 2030 तक निर्धारित दर के अनुसार, दिन के समय बिजली उपयोग पर प्रति यूनिट 80 पैसे से 1 रुपए तक की छूट का लाभमिलेगा। इन स्मार्ट मीटरों से रीडिंग दर्ज होगी व उपभोक्ता अपने मोबाइल पर प्रति घंटे का बिजली उपयोग देख पाएंगे।इससे न केवल सही बिल मिलेगा।
आयोग की मंजूरी के अनुसार अगले पांच वर्षों तक मिलने वाली छूट निम्नांकित रहेगी। 1 जुलाई से मार्च 2026 तक प्रति युनिट 80 पैसे।2026-27 के लिए प्रति यूनिट 85 पैसे।2027-28 व 2028-29 के लिए प्रति यूनिट 90 पैसे व 2029-30 के लिए प्रति यूनिट 1 रुपया।
ये भी पढ़ें :- बैंक की CDM मशीन में मिले 500 रुपये के 13 नकली नोट, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
बल्कि उपभोक्ताओं को बिजली खर्च पर नियंत्रण भी रहेगा। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक घरों में वॉशिंग मशीन, गीजर, एसी व अन्य उपकरणों का अधिक उपयोग होता है। टीओडी मीटर के कारण ग्राहकों को आर्थिक बचत होगी। महावितरण ने स्पष्ट किया है कि पूरी तरह निः शुल्क लगाए जा रहे ये मीटर प्री-पेड नहीं, बल्कि पोस्ट-पेड होंगे।ग्राहकों से अपील की गई है कि वे टीओडी मीटर बिठाने में महावितरण व संबंधित एजेंसियों को सहयोग करें, ताकि सटीक बिल व सस्ती बिजली का लाभ मिल सके।