उपमुख्यमंत्री अजित पवार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: अतिवृष्टि के चलते मराठवाड़ा के जालना, बीड़ व नांदेड़ जिले के कई गांव और खेतों के साथ ही निवासी बस्तियां भी प्रभावित हुई हैं। यही नहीं, फसलें बड़े पैमाने पर तबाह होने के साथ ही मवेशी व मनुष्यहानि भी हुई है।
संकट की स्थिति में किसान बिल्कुल डरे नहीं क्योंकि महागठबंधन सरकार उनके साथ पूरी ताकत से खड़ी है। यह आश्वासन उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने को दिया। शहर के संत एकनाथ रंग मंदिर में कार्यकर्ता सम्मेलन में मंगलवार वे बोल रहे थे।
जिलाध्यक्ष व विधायक सतीश चव्हाण, विधायक विक्रम काले, शहराध्यक्ष अभिजीत देशमुख की प्रमुख मौजूदगी में पवार ने जिलाधिकारी दिलीप स्वामी को आदेश दिया कि बारिश से प्रभावित इलाकों के पंचनामे कर रिपोर्ट सरकार को भेजें।
आश्वस्त किया कि फसलों व मवेशियों की तबाही को सरकार ने गंभीरता से लिया है। तमाम औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद क्षतिपूर्ति की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। डिप्टी सीएम पवार ने कहा कि, यदि राजस्व विभाग में अधिकारियों कमी है, तो राकां कार्यकर्ता उन्हें बताएं, उसकी पूर्ति की जाएगी। इस बीच, पवार ने सेवन हिल कालोनी क्षेत्र में राकां के जिला कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
सम्मेलन में पवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, इस बात का ध्यान रखें कि समाज के किसी भी तबके के साथ नाइंसाफी न हो। शिव, शाहू, फुले, आंबेडकर के विचारों का आदर्श लेकर सामाजिक एकता का जतन करें। नियमों के अधीन रहकर निर्णय लेने राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें :-
राकां के वरिष्ठ नेता पवार ने कहा कि, कृषि में कृत्रिम बुद्धिमत्ता अर्थात (एआई) के इस्तेमाल के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसकी मदद राज्य के हजारों किसान ले रहे हैं व पानी व खाद का सीमित इस्तेमाल कर आय बढ़ा रहे हैं। बिजली बिल माफी योजना में सरकार किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपए का खर्च वहन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य सरकार 12,000 किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं। पवार ने कहा कि कृषि उपज को उचित दाम दिया जाएगा।