इलेक्ट्रिक करंट के कारण गई 1 व्यक्ति की जान (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji News In Hindi: जालना शहर के सिंधी बाजार में सोमवार शाम अफरातफरी मच गई, जब अचानक टिन शेड पर करंट उतरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक 14 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई।
मृतक की पहचान मितेश बिधानिया (45, निवासी लकड़ कोट) के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल मुनमुन संदीप नवमहलकर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गणेश प्रतिमाओं की बिक्री के लिए व्यापारी सिंधी बाजार में रोड पर ही टीन शेड लगाकर व्यवसाय कर रहे है।
बारिश शुरू होने पर कई लोग एक स्टॉल नुमा टिन शेड के नीचे खड़े हो गए।इसी दौरान ट्रैक्टर पर ले जाई जा रही एक बड़ी गणेश मूर्ति ऊंची बिजली की तारों से टकरा गई।तार टूटकर शेड पर गिरा और शेड में करंट फैल गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। नागरिकों ने बताया कि इस वर्ष महापालिका ने सिंधी बाजार में गणेश बिक्री पर रोक लगाते हुए आजाद मैदान में बाजार लगाने का आदेश दिया था। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते बाजार फिर से सिंधी बाजार में ही लगाया गया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ कि पहले पुलिस, महावितरण और महापालिका ने संयुक्त रूट मार्च के दौरान ढीली बिजली तारों हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन संबंधित विभागो समय पर कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही कारण यह हादसा हुआ।घटना के बाद इलाके तनाव का माहौल है और नागरिकों ने प्रशासन निष्क्रयता पर गहरी नाराजगी जताई है।
ये भी पढ़ें :- बाप्पा के आगमन के लिए सजा छत्रपति संभाजी नगर, जालना में हो रहा है उत्सव
घटना जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक कैलाश गोरंट्यान अक्षय गोरंट्याल, भास्करराव आंबेकर 3 अभिमन्यु खोतकर अस्पताल पहुंचे और घायल बन की स्थिति की जानकारी ली।इस मौके पर भाज नेता कैलास गोरंट्याल ने कहा कि बच्ची की हाल गंभीर है और उसके इलाज का पूरा खर्च वे स्व वहन करेंगे, उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि इलाज किसी प्रकार की आर्थिक चिंता न करें.