आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (सौजन्य : सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: एक बैंक की सीडीएम मशीन में 500 रुपए के 13 नकली नोट मिलने का मामला सामने आया है। यह घटना 24 और 25 अगस्त के बीच गारखेड़ा क्षेत्र स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की सीडीएम मशीन में हुई।
मामले में नकली नोट जमा करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। स्वप्निल महावीर अजमेरा (35, निवासी देशमुख नगर, गारखेड़ा क्षेत्र) ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की गारखेड़ा शाखा में उप-शाखा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। 25 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे बैंक के कैशियर समाधान ठोंबरे ने अजमेरा को सूचित किया कि बैंक की सीडीएम मशीन से जमा की गई नकदी में नकली नोट मिले हैं।
जांच के दौरान खाताधारक सरफराज खान सलीम खान ने अपने खाते में जमा करने के लिए मशीन में कुल 53,000 रुपये जमा किए थे। इनमें से 13 नोट नकली निकले। ये नकली नोट ग्राहक के खाते में जमा नहीं किए गए, बैंक ने इस संबंध में खाताधारक को एक आधिकारिक पत्र भेजा है और संबंधित नोट व आवश्यक दस्तावेज पुंडलिक नगर पुलिस स्टेशन में जमा करा दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- मरे हुए व्यक्ति के नाम पर कब्जा फ्लैट, अधिकारियों की सांठ-गांठ का शक
शिकायतकर्ता अजमेर की शिकायत पर पुंडलिक नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। उप-निरीक्षक कोलेकर आगे की जांच कर रहे हैं। इस मामले ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है और पुलिस ने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि नकली नोटों का यह मामला किसी रैकेट से जुड़ा हो सकता है।