क्राइम न्यूज (डिजाइन फोटो)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर के मुख्य जालना रोड स्थित एसएफएस स्कूल ग्राउंड में मंगलवार की आधी रात को एक युवक का गला कटा शव मिलने से हड़कंप मचा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने महज 12 घंटे में मामले को सुलझा लिया।
जांच में पता चला सहेली (लड़की) को लेकर हुए मामूली विवाद में जिगरी दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने सचिन उर्फ जंगली मच्छिंद्र जाधव (उम्र- 24, जुना बायजीपुरा निवासी) को गिरफ्तार किया है और जिसकी हत्या हुई है उस युवक की पहचान सुरेश भगवान उंबरकर के रूप में हुई हैं।
शहर क्राइम ब्रांच के पीआई संभाजी पवार ने बताया कि आरोपी सचिन और सुरेश एक ही गली में रहते हैं और बचपन से एक दूसरे के दोस्त है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, सचिन हमेशा जवाहर कॉलोनी रोड पर सुरेश की प्रिंस अंडा ऑमलेट की गाड़ी पर जाता था।
दोनों दिन का ज्यादातर समय साथ में बिताते में, मंगलवार के सुरेश ने अपनी गाड़ी नहीं लगाई थी, यह दिन भर सचिन के साथ रहा। दोनों शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमते रहे और देर रात वे एसएफएस मैदान में गए, वहां एक लड़की को लेकर दोनों में मामूली बहस हुई, नशे में धुत सचिन ने बहस में आग बबूला होकर हाथापाई शुरू की।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar Police ने पकड़ी अंतरराज्यीय सिरप सप्लाई गैंग, 18,360 कोडीन की बोतलें बरामद
इसके बाद सचिन ने पास में पड़े धारदार हथियार से सुरेश का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। शरीर पर निशान से आरोपी की पहचान हत्या के बाद भी सचिन शहर में ऐसे घूम रहा था जैसे कुछ हुआ ही नहीं। बुधवार सुबह यह कैलाश नगर के एक खुले मैदान में बैठा मिला, जब पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया, ती उसके शरीर पर खरोध और बोट के निशान पाए गए। इससे शक की पुष्टि हुई। पूछताछ में सचिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, पता बला है कि उस पर पहले भी हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।