कॉन्सेप्ट इमेज
Chhatrapati Sambhaji Nagar Crime News In Hindi: सिडको एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद गोली चलाने वाले दो आरोपियों गणेश औताड़े व धीरज थोरात को पुलिस की विशेष टीम ने सावंगी-हसूल क्षेत्र में जाल बिछाकर दबोच लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपने तीन अन्य साथियों संग अपराध करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखा गया है। शिकायतकर्ता व उसका साथी 22 सितंबर की रात 12:16 बजे पाम होटल से भोजन कर कार से कमलापुर, वालूज की ओर जा रहे थे, तभी आरोपी गणेश व धीरज उनसे उलझ गए। दोनों ने अपने तीन सहयोगियों को सूचना दी।
आरोपियों के साथी एक स्कूटी पर घटनास्थल पर पहुंचे व जान से मारने के इरादे से शिकायतकर्ता पर गोली चलाई, जो उसके कान के पास से गुजरते हुए गाड़ी के शीशे पर लगी व कार की खिड़की टूट गई। शिकायतकर्ता व उनका साथी डरकर भाग गए आरोपियों ने मौके पर खड़ी कार को तोड़फोड़ कर तहस-नहस कर दिया था। सिडको एमआईडीसी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जांच सहायक निरीक्षक भरत पाचोले कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :-
2 के पुलिस उपायुक्त प्रशांत स्वामी, सिडको विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त मन्हेज पगारे के मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई को सिडको एमआईडीसी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कल्याणकर, विशेष शाखा के सहायवा निरीक्षक भरत पचोले की टीम सतीष सोनवणे, संजय नंद, प्रकाश सोनवणे, संतोष गायकवाड, परशुराम सोनुने अरविंद पुरी ने अंजाम दिया।