प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया )
Municipal Corporation Water Supply Disruption: छत्रपति संभाजीनगर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था में मंगलवार को तकनीकी कारणों से बाधा उत्पन्न हुई। मनपा के के जलापूर्ति यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, शहर को पानी उपलब्ध कराने वाली 65 एमएलडी और 100 एमएलडी क्षमता की योजनाओं के अंतर्गत फारोला पंपगृह में सुबह 4.25 बजे ट्रिपिंग की समस्या के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
इसके बाद मनपा कर्मचारियों ने तत्काल सभी इनकमिंग पैनल और विद्युत उपकरणों की जांच की और सुबह 6.00 बजे सप्लाई बहाल की। हालांकि इसके बाद महावितरण कंपनी के 220 केवी फीडर में दोबारा ट्रिपिंग होने से संपूर्ण विद्युत आपूर्ति फिर से बंद हो गई।
इस संबंध में महावितरण कंपनी इंजीनियरोंरों से संपर्क कर संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। सुबह 7.35 बजे 33 केवी फीडर से सप्लाई शुरू की गई और 65 एमएलडी तथा 45 एमएलडी क्षमता की योजनाओं के तहत फारोला पंपगृह के पंप सुबह 8.35 बजे चालू किए गए।
इसके बाद मनपा कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर नए फारोला पंपगृह के सभी पैनल, सब स्टेशन, ट्रांसफार्मर और पंप मशीनरी की जांच की। इस दौरान 2000 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर क्रमांक 1 और 2 में तकनीकी खराबी पाई गई।
इसके चलते ट्रांसफार्मर क्रमांक 3 और 4 को चार्ज कर दोपहर 3.05 बजे 100 एमएलडी योजना के तहत पंपिंग दोबारा शुरू की गई। इस पूरी घटना के कारण 23 दिसंबर को सुबह 4.25 बजे से सुबह 8.35 बजे तक 65 एमएलडी और 45 एमएलडी योजनाओं की जलापूर्ति बाधित रही। वहीं 100 एमएलडी योजना की जलापूर्ति सुबह 4.25 बजे से दोपहर 3.05 बजे तक बंद रही।
यह भी पढ़ें:-वक्फ संस्थाओं को बड़ी राहत, उम्मीद पोर्टल पंजीकरण की समय-सीमा 6 माह बढ़ी; न्यायाधिकरण से मिली राहत
इसके चलते 65 एमएलडी और 45 एमएलडी योजनाओं में कुल 4 घंटे 10 मिनट तथा 100 एमएलडी योजना में कुल 10 घंटे 40 मिनट तक जलापूर्ति बाधित रही। मनपा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तकनीकी कारणों से शहर की जलापूर्ति कुछ समय के लिए विस्कळीत रहेगी।
नागरिकों से होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए प्रशासन ने सहयोग की अपील की है। यह जानकारी मनपा के कार्यकारी अभियंता डी पी गायकवाड, जलापूर्ति यांत्रिकी विभाग ने दी