प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
AIMIM Campaign Office: छत्रपति संभाजीनगर प्रभाग नंबर 5 में पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के हाथों मजलिस के चारों उम्मीदवार मीर वाजिद अली, समीर साजिद बिल्डर, भाग्यश्री संजय साड़वे और फरजाना शेख गुलाम रसूल के भड़कल स्थित प्रचार संपर्क कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ।
उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न प्रभागों से चुनाव लड़ रहे मजलिस के 10 से 12 उम्मीदवारों के साथ ही प्रभाग नंबर 5 के वरिष्ठ नागरिक, गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मजलिस के समर्थन में जोरदार नारे लगाकर उत्साह का प्रदर्शन किया। इसके बाद आसेफिया कॉलोनी और आसपास के इलाकों में इम्तियाज जलील के साथ मजलिस के चारों उम्मीदवारों ने पैदल यात्रा निकाली।
इस पदयात्रा में अन्य प्रभागों के भी करीब 12 मजलिस उम्मीदवार शामिल हुए। पूर्व सांसद इम्तियाज जलील की मौजूदगी से मजलिस समर्थकों में नया जोश देखने को मिला। मजलिस उम्मीदवारों के प्रचार के उद्देश्य से दारुस्सलाम से एक भव्य बाइक रैली भी निकाली गई।
यह बाइक रैली पूरे प्रभाग का भ्रमण करते हुए आम खास मैदान में समाप्त हुई। रैली में सैकड़ों की संख्या में मजलिस समर्थक युवा शामिल हुए।
भड़कल गेट संपर्क कार्यालय के उद्घाटन के बाद मीर वाजिद अली, समीर साजिद बिल्डर सहित अन्य मजलिस उम्मीदवारों ने विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया।
यह भी पढ़ें:-शिवसेना का गढ़ या भाजपा का नया किला? संभाजीनगर मनपा में घमासान; बदलते समीकरण
इस दौरान बुजुर्गों और महिलाओं ने मीर वाजिद अली सहित मजलिस उम्मीदवारों को दुआओं से नवाजा और भारी बहुमत से विजयी बनाने का आश्वासन दिया इसी क्रम में प्रभाग के कई हिस्सों में कॉर्नर बैठकों का आयोजन कर मजलिस उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल तैयार कर रहे हैं। जूना बाजार में आयोजित कॉर्नर बैठक में नागरिकों और मजलिस समर्थक युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।