प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Voter Awareness: छत्रपति संभाजीनगर अनेक युवाओं को लगता है कि राजनीति या चुनाव से उनका कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन यह समझना जरूरी है कि राजनीति और चुनाव का सीधा संबंध आपके जीवन से है।
आपके घर के सामने की सड़क, पीने का पानी और यहां तक कि आपके रोजगार के अवसर भी आपके द्वारा चुनी गई सरकार और प्रशासन पर निर्भर करते हैं। इसलिए सोच-समझकर और जिम्मेदारी के साथ मतदान करना बेहद जरूरी है।
यह स्पष्ट मत महानगरपालिका आयुक्त जी. श्रीकांत ने व्यक्त किया। वे छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका की ‘जनजागृती कक्षा’ की ओर से एमजीएम विश्वविद्यालय के ‘रुक्मिणी’ सभागृह में आयोजित मतदाता जनजागरण अभियान में प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम में डॉ. रणजीत कक्कड़, डॉ. अपर्णा कक्कड़ और प्रा। विजय सपकाल की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर शहर की लोकप्रिय आरजे अर्चना, आरजे सेजल, आरजे अदनान और सोशल इन्फ्लुएंसर अब्दुल्ला अल मोहम्मदी की मौजूदगी ने युवाओं में खासा उत्साह भर दिया।
यह भी पढ़ें:-संभाजीनगर मनपा चुनाव: पालकमंत्री की पारिवारिक प्राथमिकता शिंदे सेना की चुनावी कमजोरी; BJP को बढ़त
अपने पसंदीदा आरजेस को सुनने के लिए विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में भीड़ उमडी इस अभियान का नियोजन उपायुक्त अंकुश पांढरे और सहायक मतदाता जागरूकता कक्ष प्रमुख खप्नील सरदार के मार्गदर्शन में किया गया, पांढरे में अपील की कि हर वोट की कीमत है।