प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Nylon Manja News: छत्रपति संभाजीनगर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक जी। श्रीकांत के निर्देशानुसार मनपा स्कूलों में पढ़ने वाले बालवाड़ी से कक्षा दसवीं तक के लगभग 18,000 विद्यार्थियों ने नायलॉन मांजा का उपयोग न करने की शपथ ली।
विद्यार्थियों ने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने मित्रों, सहपाठियों और पड़ोसियों को नायलॉन मांजा के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करेंगे और यदि कहीं इसका उपयोग होता दिखे तो इसकी जानकारी पुलिस को देंगे।
नायलॉन मांजा के कारण लगातार दुर्घटनाएं सामने आ रही है। यह न केवल मनुष्यों के लिए बल्कि पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। इसी पृष्ठभूमि में मनपा आयुक्त एवं प्रशासक जी. श्रीकांत ने नागरिकों से नायलॉन मांजा का उपयोग न करने की अपील की है।
विद्यार्थियों के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनपा उप आयुक्त एवं शिक्षा विभाग प्रमुख अंकुश पांढरे तथा नियंत्रण अधिकारी गणेश दांडगे के मार्गदर्शन में 15 दिसंबर 2025 को मनपा की सभी शालाओं में प्रार्थना सभा के दौरान यह शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें:-चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू, मनपा प्रशासन अलर्ट, 11.11 लाख मतदाता करेंगे मतदान