प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Municipal Election Candidates: छत्रपति संभाजीनगर मनपा की 115 सीटों के लिए 15 जनवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए नामांकन-पत्र वापसी की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हुई।
शाम तक 9 चुनाव निर्णय अधिकारियों से 33 पर्चे उम्मीदवारों के वापस लेने की जानकारी सूत्रों ने दी। शुक्रवार की दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है जिसमें कई लोगों के नामांकन वापस लेने की खबर है।
गुरुवार की शाम तक 97 पर्चे रद्द होने व 1,446 प्रत्याशी मैदान में थे। 33 उमीदवारी ने नामांकन वापस लेने के बाद अब मैदान में 1,413 उम्मीदवार अब मैदान में हैं।
मनपा के मीडिया कक्ष प्रमुख ने बताया कि गुरुवार की शाम तक चुनाव निर्णय अधिकारी नंबर एक प्रभाग नंबर 3,4 व 5 ड से खंडू म्हस्के और ड से नवनाथ मुले निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चे वापस लिए, चुनाव निर्णय अधिकारी 2 प्रभाग नंबर 15,16 व 17 में 16 असे सरस्वती पेरकर व 15 ड से संतोष तलेकर निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चे वापस लिए।
चुनाव निर्णय अधिकारी 3, प्रभाग नंबर 15,16 व 17 से किसी ने भी पर्चा वापस नहीं लिया। 4 प्रभाग नंबर 1,2 व 7 में एक अ से राहुल मोरे, 1 क फरहीन बेगम निर्दलीय उम्मीदवारों, 5 प्रभाग नंबर 8, 9, 10 व 11 के 10 ड से मंगेश भाले निर्दलीय प्रत्याशी मैदान से हट गया।
6 के प्रभाग नंबर 23,24 व 25 से 24 क से मीरा चव्हाण, 25 ब से उर्मिला कावड़े, 25 क से शीतल बकाल, अरुण दहीहंडे 25 ड शेख इब्राहीम शेख काजी 25 क 5 निर्दलीय प्रत्याशी, 7 प्रभाग नंबर 21,22,27 के 27 ड से शुभम भाले निर्दलीय उम्मीदवार हट गया।
8 प्रभाग नंबर 26,28 व 29 से सबसे ज्यादा 12 निर्दलीय, 29 क अनीता दसपुते, महेंद्र मनोहर ने 29 अ। राहुल चाबुकस्वार ने 29 अ. आतिश चाबुकस्वार ने 29 अ, दीपक सरकटे ने 29 अ. लीला खिल्लारे 28 क, सोनुबाइ हापसे 28 अ, लीला वाई खिल्लारे ने 28 अ, साधना हियाले 26 क, अजय चोपडे 26 ब. शिवाजी हिवाले ब, विशाल करोड़ीवाल ब ने पर्वे वापस लिए।
यह भी पढ़ें:-BJP की अंदरूनी कलह पर संजय शिरसाट का तीखा वार, अपने ही कार्यकर्ताओं से भाग रही BJP
9 प्रभाग नंबर 18, 19 और 20 मंगला गायकवाड़ ने 18 अ. ज्ञानू स्मिता नागरे 18 व, संतोष मरमट 18 व.पवार 18 क, संगीता राजपूत क, विनोद बनकर 19 अ, अनु मुले 20 क, अनिल मुले 20 ड इन 8 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान से हट गए।