
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Municipal Election Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की बुधवार को हुई जांच (स्क्रूटनी) में अब तक कुल 64 नामांकन अवैध घोषित किए गए हैं।
विभिन्न निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालयों में प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद यह स्थिति सामने आई है। जिसमें समाचार लिखे जाने तक निर्वाचन निर्णय अधिकारी 1 के कार्यालय से अवैध ठहरे नामांकन के आंकडे प्राप्त नहीं हुए थे।
निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालय 1 के अंतर्गत प्रभाग 3, 4 और 5 से प्राप्त 178 नामांकन पत्रों की जांच देरी रात तक जारी थी। कार्यालय-2 में प्रभाग 15, 16 और 17 से आए 208 नामांकन पत्रों की जांच के बाद अरुण गुदगे, शाम इंगले, सीमा डोलस, धीरज वर्मा सहित 5 आवेदन अवैध घोषित किए गए।
कार्यालय-3 में प्रभाग 6, 12, 13 और 14 से प्राप्त 175 नामांकन पत्रों की जांच के बाद शेख इस्माईल, शाहीन बेगम बेग, निखिल शर्मा, सालेहा बेगम मोहम्मद उस्मान, रफिक अहमद खान, अर्चना खरात, जोया परवीन सैय्यद माजेद सहित 8 आवेदन अवैध पाए गए।
कार्यालय-4 के तहत प्रभाग 1, 2 और 7 से आए 337 नामांकन पत्रों की जांच के बाद ज्योति जाधव, तेजस्विनी जाधव, पूजा कबड़े, शेख नमिरा अब्दुल हमीद, अश्विनी मच्छिंद्र हरणे, शेख शहनाज के 6 आवेदन अवैध साबित हुए।
कार्यालय-5 में प्रभाग 8, 9, 10 और 11 से प्राप्त 214 नामांकन पत्रों की जांच के बाद शिवाजी चव्हाण, अब्दुल रहीम, शेख अल्ताफ, शेख मजीद शेख हनीफ, पद्मावती धारवाडकर सहित 13 आवेदन अवैध घोषित किए गए।
कार्यालय-6 के अंतर्गत प्रभाग 23, 24 और 25 से आए 192 नामांकन पत्रों की जाच के बाद पद्मा तुपे, विजय अवसरमोल, पुष्पा जाधव, सोनाली शिंदे, सुनील शिंदे, मीना वाघ, अल्का मुरदारे, सुनील देसले पाटील, शिवप्पा बेदरे, आकाश राऊत के 10 आवेदन अवैध ठहराए गए।
कार्यालय-7 में प्रभाग 21, 22 और 27 से प्राप्त 178 नामांकन पत्रों की जांच के बाद 15 अपक्ष उम्मीदवारों के आवेदन अवैध घोषित किए गए, कार्यालय-8 के अंतर्गत प्रभाग 26, 28 और 29 से आए 221 नामांकन पत्रों की जांच के बाद कोमल सीताराम पिपरे (प्रभाग 28-क) और अविनाश वासुदेव उमाले (प्रभाग 29-अ) के 2 आवेदन अवैध ठहराए गए।
यह भी पढ़ें:-मालेगांव में वोटिंग अवेयरनेस अभियान तेज, लोकतंत्र मजबूत करने की अपील; कमिश्नर रविंद्र जाधव
कार्यालय-9 में प्रभाग 18, 19 और 20 से प्राप्त 172 नामांकन पत्रों की जांच के बाद कमल बंसवाल, रुपाली वाडुळ, भूषण हिवराले, रोहिणी महाजन और अनिल गवले के आवेदन वैध पाए गए।






