शिवाजीनगर सबवे (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: बीड़ बाईपास के लोगों को राहत पहुंचाने वाला शिवाजीनगर सब-वे (भूमिगत मार्ग) का काम पूरा नहीं हुआ है, तो जागतिक बैंक प्रकल्प ने उसे आवाजाही के लिए खोलने के लिए जल्दबाजी क्यों की।
यह सवाल मनपा प्रशासक व आयुक्त जी। श्रीकांत ने पीडब्ल्यूडी विभाग के जागतिक बैंक प्रकल्प विभाग की कार्यकारी अभियंता प्रिया पुजारी से करते हुए कहा कि जब तक सबवे के लिए जरुरी काम पूरा नहीं हो जाता तब तक शिवाजी नगर सबवे को बंद रखा जाए, यह सलाह मनपा आयुक्त व प्रशासक जी। श्रीकांत ने मंगलवार को यहां दी।
बता दें कि शिवाजीनगर सब-वे के निर्माण के बाद वहां से गुजरने वाले वाहन धारक के समक्ष आ ही परेशानियों पर स्थानीय अखबारों में प्रकाशित खबरें व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन सकते में है। मंगलवार को मनपा प्रशासक जी। श्रीकांत ने जागतिक बैंक प्रकल्प की कार्यकारी अभियंता व सब-वे परिसर में बिछाई जाने वाली पानी की पाइपलाइन से संबंधित जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जागतिक बैंक प्रकल्प की कार्यकारी अभियंता प्रिया पुजारी ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने का काम जीवन प्राधिकरण द्वारा पूरा न करने से आज शिवाजीनगर सब-वे में कई दिक्कते आ रही है। सारी स्थिति को जानने के बाद मनपा प्रशासक जी। श्रीकांत ने बारिश होने तक सब-वे के जिस मार्ग से वाहन गुजर रहे है, वहां बारिश से कीचड़ जमा होने पर उसकी सफाई के लिए स्वैपिंग मशीन व जेटिंग मशीन रखने के निर्देश मनपा अधिकारियों को दिए, ताकि, कीचड़ व पानी जमा होने की समस्या नजर आए तो उसकी सफाई की जाए, 12-12 घंटे की शिफ्ट में 2 कर्मचारी सब-वे के नीचे तैनात करने के भी निर्देश भी मनपा प्रशासक ने अपने मातहत अधिकारियों को दिए।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai Airport से उड़ान भरेगा एयर इंडिया एक्सप्रेस, पहले चरण में 20 डेली फ्लाइट्स
बता दें कि आज शहर से सटा बीड़ बाईपास सबसे अधिक विकसित हो रहा है। इस क्षेत्र के शिवाजी नगर परिसर में स्थित रेलवे गेट से आए दिन इस परिसर के वाहन धारकों को एक साईट से दूसरे साईड जाने के लिए समय बर्बाद होता था। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग के जागतिक बैंक प्रकल्प द्वारा शिवाजीनगर रेलवे गेट के नीचे से सब-वे बनाने का निर्णय लिया गया। सब-वे के लिए जरुरी काम पूरा किए बिना ही यह वाहनधारकों को आवाजाही के लिए खोला गया। 15 फरवरी 2025 को आनन-फानन में जिले के पालक मंत्री संजय शिरसाट व सांसद संदिपान भुमरे के प्रमुख उपस्थिति में इस सबवे का उदघाटन कर वाहन धारकों के लिए खोला गया। ग्रीष्मकालीन मौसम में वाहन धारक इस सब-वे के खुलने से काफी खुश थे। शहर में जोरदार बारिश से सबवे के नीचे पानी जमा हो गया था।