
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar Crime News: छत्रपति संभाजीनगर मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे नागरिकों को निशाना बनाकर दोपहिया वाहन से मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर युवकों को उस्मानपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के कुल पांच महंगे मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 55 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विशाल विठ्ठल तुपे (21, निवासी आमेर नगर, बजाज अस्पताल के पीछे) और आविद अनिस पटेल (18, निवासी अबरार कॉलनी, रेलवे स्टेशन क्षेत्र) हैं।
इस मामले में गौरव गंगाधर मानकर (29, निवासी न्यू श्रेय नगर, उस्मानपुरा) ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 26 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे मानकर अमरप्रीत सिग्नल से दरगाह चौक होते हुए काल्डा कॉर्नर रोड पर मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे थे।
इसी दौरान दोपहिया वाहन पर सवार आरोपियों ने उनके हाथ से जबरन मोबाइल झपट लिया और रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गुप्त सूचना के आधार पर 29 दिसंबर को दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें:-संभाजीनगर मनपा चुनाव से पहले UBT में खुला टकराव, रशीद मामू की उम्मीदवारी पर खैरे–दानवे आमने-सामने
पूछताछ के दौरान दोनों ने काल्डा कॉर्नर परिसर में मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम देने की कबुली दी। उनकी निशानदेही पर पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपियों से पूछताछ में मोबाइल चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।






