प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Land Fraud Case Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर एमआईडीसी चिकलधाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वखार्ड लिमिटेड की जमीन पर मौजूद प्लॉटों को एजेंटों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचकर सिद्धि फाइबर्स व रिद्धि-सिद्धि कॉटक्स कंपनी समेत कई लोगों से करीब 7 करोड रुपए की ठगी करने की घटना 21 मार्च 2022 से 14 जुलाई 2025 के बीच हुई।
राजू राठौड, संजय फोके (मिलेनियम पार्क, चिकलथाना एमआईडीसी) व सचिन उर्फ राज राठौड (अयोध्यानगर, एन-7 सिडको) के खिलाफ एमआईडीसी सिडको पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
सिद्धि फाइबर्स व रिद्धि-सिद्धि कॉटेक्स के निदेशक श्याम अग्रवाल (एसटीपीआई, चिकलथाना) ने शिकायत दर्ज कराई कि मार्च 2022 में श्याम व उनकी साझेदारी फर्म ने वखार्ड से एमआईडीसी चिकलथाना स्थित डी-2 व डी-3 नामक दो बड़े प्लॉट करीब 47 करोड में खरीदे थे।
इसके बाद एमआईडीसी की अनुमति लेने के बाद इनका सब-डिवीजन कर कुल 41 प्लॉट तैयार किए गए थे। शेष भुगतान के लिए इन प्लॉटों को बिक्री के लिए रख जिम्मा एजेंट राजू व संजय को सौंपी गई थी। इन एजेंटों ने ग्राहकों को यह संपत्ति खुद की होने की बात कही व अलग-अलग दरों पर प्लॉट दिखाए, फर्जी इकरारनामा, फर्जी एग्रीमेंट व श्याम के नकली हस्ताक्षरों का इस्तेमाल कर सौदे किए।
शिकायत में एजेंटों के रिश्तेदार सचिन की भी भूमिका होने व फर्जी ईमेल आईडी बनाकर वखार्ड कंपनी से संपर्क करने व जमीन के स्वामित्व को लेकर झूठी जानकारी देकर लेन-देन रुकवाने का जिक्र है।
यह भी पढ़ें:-संभाजीनगर मनपा चुनाव: नामांकन वापसी शुरू, 33 प्रत्याशी हटे; मनपा रणभूमि में अब 1,413 उम्मीदवार
12 से 13 प्लॉट धारकों के कार्यालय पहुंचने के बाद सच्चाई सामने आने पर आरोपियों ने शेष राशि भरने की तैयारी जताई, पर एजेंटों की ओर से टालमटोल व धमकियां दी गई। एक मामले में सचिन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।