जब्त बाइक व गिरफ्तार चोर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar Crime News: छत्रपति संभाजीनगर पुलिस को उस समय राहत मिली जब दो बाइक चोर हत्थे चढ़े। शहर व अलग-अलग तहसीलों से बेशकीमती वाहन चुराने के बाद उसकी बिक्री करने वाले दो बदमाशों को सिडको पुलिस ने दबोच लिया। उनसे 8 लाख, 30,000 रुपए मूल्य की 15 बाइक जब्त की गई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी से चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। आरोपियों में योगेश कैलास गाड़ेकर (26, जाधववाड़ी) व मुबारक यूनुस शेख (25, मोहदरी, नायगांव, सावंगी) शामिल हैं।
शराब का आदी गाड़ेकर के खिलाफ वड़ोद बाजार, पैठण में बाइक चोरी के अपराध दर्ज हैं। जांच में पता चला कि गाड़ेकर ने चुराई बाइक कम कीमत में लेने के बाद मुबारक देहातों में 10 से 15,000 रुपए में बेचता था।
प्रकरण में अमोल तांगड़े (वड़ोद तांगड़ा, जिला जालना, वर्तमान निवासी छत्रपति संभाजीनगर) ने 16 सितंबर को फरियाद दर्ज कराई कि, उसकी बाइक (एमएच-21-बीएस-6534) अभ्यासिका के बाहर की पार्किंग से चोरी होने के बाद सिडको पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
तफ्तीश के दौरान 18 सितंबर को सहायक फौजदार सुभाष शेवाले व हवलदार मंगेश पवार को सूचना मिली थी कि दो लोग चोरी के बाइक बेचने जाधववाड़ी कृषि उपज बाजार समिति क्षेत्र में आने वाले हैं। इसके बाद दस्ते ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने टालमटोल की। पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो वह तोते की तरह बोलने लगे।
पूछताछ के दौरान मुबारक शेख ने स्वीकार किया कि गांव के खेत में 4 बाइक छिपा कर रखी हैं, जो जब्त की गईं। वहीं, आरोपी योगेश गाड़ेकर ने भी अपराध स्वीकारते हुए चुराई गई बाइक सहयोगी के मामा के खेत में छिपाकर रखने की जानकारी दी। पुलिस ने वहां से और 10 मोटरसाइकिलें जब्त कर लीं। इस तरह पुलिस ने आरोपियों से 8 लाख, 30,000 रुपए मूल्य की 15 बाइक जब्त कर लीं।
यह भी पढ़ें:- नौकरी और ट्रेडिंग का झांसा देकर आईटी इंजीनियर दंपति ठगी, 7 दिनों में लगाया करोड़ों का चूना
जांच के दौरान सिडको पुलिस थाना क्षेत्र में 4 चोरी की घटनाओं क पर्दाफाश हुआ। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, उपायुक्त प्रशांत स्वामी, सहायक आयुक्त मनोज पगारे निरीक्षक कुंदनकुमार वाघमारे के मार्गदर्शन में सहायक फौजदार सुभाष शेवाले हवलदार मंगेश पवार, प्रदीप दंडवते विशाल सोनवणे, प्रदीप फरकाड़े, सहदेव साबले, अमोल अंभोरे आदि ने की।