8 किलो गांजा जब्त (pic credit; social media)
8 kg of ganja seized: छत्रपति संभाजीनगर क्रांति चौक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 8 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 81,000 रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी मध्य प्रदेश से आए थे। उन्हें अनिल दंगरसिंह अरिओर (मटयामेल, जिला बडवानी) और रोईदास गटारिया ठाकुर (बरला, धावड़ा, जिला बडवानी) के नाम से पहचाना गया। शनिवार को क्रांति चौक पुलिस थाने की डीबी शाखा टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग शहर में गांजा बेचने के लिए आए हैं।
सूचना के आधार पर टीम ने बाचा पेट्रोल पंप के ट्रैवल्स पार्किंग क्षेत्र में जाल बिछाया। दोनों आरोपियों को उसी समय हिरासत में ले लिया गया। तलाशी लेने पर 8 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस कार्रवाई को हवलदार माजिद पटेल की शिकायत पर क्रांति चौक पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के तहत आगे बढ़ाया गया।
पुलिस आयुक्त प्रवीण प्रवार, उपायुक्त पंकज अतुलकर और सहायक आयुक्त संपत शिंदे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। इसमें निरीक्षक पवन चौधरी, उपनिरीक्षक अशोक इंगोले, हवलदार माजिद पटेल, संतोष मुदीराज, वीरेश बने, भावसिंह चव्हाण, औसुंदर, इरफान शेख, रवि खरात, विजय भानुसे, हरीश मुंडे और सजन जोनवाल शामिल रहे।
क्रांति चौक पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में नशा तस्करी पर कड़ा संदेश गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में नशा तस्करी को रोकने के लिए लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है। इससे पहले भी पुलिस ने बेशकीमती ड्रग्स जब्त की हैं और कई तस्करों को जेल भेजा जा चुका है।
स्थानीय लोग इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं और पुलिस की सक्रियता की सराहना कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की तेज़ कार्रवाई से शहर में नशे के खिलाफ अभियान को बल मिलेगा और युवाओं को सुरक्षित वातावरण मिलेगा।