कॉन्सेप्ट इमेज
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: मोटरसाइकिल को तलवार लटका कर व 3 तेजधार के चाकू बॉक्स में रखने के बाद आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे बजाज नगर निवासी दो युवकों को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई वड़गांव यानी कोल्हाटी के साठे चौक से औद्योगिक क्षेत्र वालूज की ओर जा रहे मार्ग पर शनि मंदिर के समीप शनिवार, 23 अगस्त की शाम 7.20 बजे की गई।
एमआईडीसी वालूज पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि तनवानी स्कूल बजाज नगर के समीपस्थ निवासी आरोपी मयूर दिलीप मोटे और देवांग अप्पासाहेब बेंद्रे मोटरसाइकिल पर तलवार लटकाकर घूम रहे हैं।
तत्पश्चात एमआईडीसी वालूज पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामेश्वर गाड़े और सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज शिंदे ने कार्रवाई करने के लिए पुलिस कर्मचारियों को भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अंधेरे में छिपे दोनों आरोपियों को बाइक संग दबोच लिया। पुलिस ने तलवार व बॉक्स में रखे 3 चाकू जब्त कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें :- महानगरों में स्टार्टअप्स का बोलबाला, World Entreprenuer Day पर उद्यमियों का हुआ सम्मान
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, उपायुक्त पंकज अतुलकर, सहायक पुलिस आयुक्त संजय सानप व पुलिस निरीक्षक गाड़े व सहायक पुलिस निरीक्षक शिंदे के मार्गदर्शन में बालासाहब आंघले, जालिंदर रंधे, बाबासाहब काकडे, सुरेश भिसे, संतोष बमनाथ, लखन घुसिंगे, समाधान पाटील, नितिन इनामे, संदीप तागड़, शिवनारायण नागरे, हनुमान ठोके के दस्ते ने की।