सांकेतिक फोटो
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: शहर में मंगलसूत्र चोरों ने आतंक मचाते हुए महज कुछ ही घंटों में तीन महिलाओं के गले से सवा तीन लाख रुपये के गहनें उडा लिए। संबंधित पुलिस थानों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है।
लगातार हो रही घटनाएं पुलिस की निष्क्रयता पर गंभीर सवाल उठाती है। जिससे नागरिकों में असुरक्षितता की भावना गहरी होती जा रही है। पहली घटना सह्याद्री नगर में 72 वर्षीय बुजुर्ग पार्वती राठौड अपने पति प्रल्हाद के साथ सुबह 7 बजे घर लौट रही थी। तभी लाल रंग की बाइक पर आए दो बदमाशों ने पूछताछ के बहाने से पास में आकर उनके गले से 1 लाख 25 हजार रुपये का सोने का हार झपट लिया।
पुंडलिक नगर पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कर, जांच उपनिरीक्षक भालेराव कर रहे हैं। दूसरी घटना गारखेड़ा में अर्चना चंद्रकांत शेलके (44) अपनी मोपेड पर उद्योग विनायक अपार्टमेंट के सामने से शाम 7.30 बजे गुजर रही थीं। तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से 90 हजार रुपये का मंगलसूत्र छीन, लिया। चोरी की घटना को जवाहर नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज है। आगे की जांच उपनिरीक्षक खिल्लारे कर रहे हैं। तीसरी घटना खोकडपुरा में दूसरी घटना के महज 20 मिनट बाद, शाम 7.50 बजे सोनाली राहुल कोठारी (38) शिवाजी हाईस्कूल के सामने सड़क से जा रही थीं। तभी बदमाशों ने उनके गले से चेन खोंचकर सिल्लेखाना चौक की ओर फरार हो गए। इस मामले में क्रांती चौक थाने में केस दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें :- Ch. Sambhaji Nagar: अनूप कुमार की अध्यक्षता में हुई प्रभाग सुनवाई, कांग्रेस ने जताया कड़ा विरोध