डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (सोर्स: सोशल मीडिया)
Dr. Babasaheb Ambedkar Marathwada University Teacher Recruitment: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 73 पदों के लिए नए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। साथ ही, प्रबंधन परिषद ने चार डीन सहित संवैधानिक अधिकारियों के कुल आठ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने को मंजूरी दे दी है।
यह प्रक्रिया केंद्र सरकार के समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी, यह जानकारी बामू विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रशांत अमृतकर ने दी। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय की प्रबंधन परिषद की बैठक सोमवार को कुलपति डॉ. विजय फुलारी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में प्रति कुलपति डॉ. वाल्मिक सरोदे, कुलसचिव डॉ. प्रशांत अमृतकर सहित 20 सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में 4 डीन समेत 8 संवैधानिक अधिकारियों के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ा कर 18 नवंबर तक कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:- कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला DGP? NIA प्रमुख समेत 7 IPS शॉर्टलिस्ट, सदानंद दाते रेस में सबसे आगे
साथ ही, विभिन्न विभागों में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत और रिक्त 73 शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने की स्वीकृति दी गई। विश्वविद्यालय की ओर से इस वर्ष जुलाई-अगस्त 2024 में संवैधानिक अधिकारियों के 10 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें से परीक्षा एवं मूल्यांकन मंडल के निदेशक का पद भर दिया गया।
जबकि कुलसचिव पद पर किसी का चयन नहीं हुआ। साथ ही, डीन 4 पदे, नवप्रवर्तन निदेशक, धाराशिव उप-परिसर निदेशक, आजीवन शिक्षा विभाग निदेशक और ज्ञान स्रोत केंद्र निदेशक इस तरह 8 पदों के लिए सरकारी स्वीकृति मिलने के बाद आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया, जबकि, शिक्षण श्रेणी में 73 पदों के लिए अप्रैल 2025 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उक्त पद के लिए नए सिरे से आवेदन आमंत्रित करने की स्वीकृति दी गई।