छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar Crime News: पुराने विवाद को लेकर पैठण गेट क्षेत्र में किए गए प्राणघातक हमले में इमरान अकबर कुरैशी (33) की सोमवार रात 10।15 बजे मौत हो गई थी व 2 लोग घायल हो गए थे।
उक्त घटना के दूसरे दिन बाजार के प्रमुख केंद्र पैठण गेट क्षेत्र के 100 से प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रहे व तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। इस बीच, मृतक इमरान कुरैशी के पार्थिव देह पर सिल्लेखाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान में दफनविधि की गई।
शीघ्र कृति दल दस्ते संग स्थानीय व वालूज पुलिस तैनात थी। क्रांति चौक पुलिस थाने में घटना में गंभीर रूप से घायल इब्राहिम नसीर कुरैशी की फरियाद पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें शेख परवेज शेख महेमूद (38, जटवाड़ा), शेख सलीम शेख शरीफ (38), शेख खय्यूम शेख शरीफ (42) व शेख फैजल शेख नाजीम (23, सभी निवासी खोकड़पुरा) शामिल हैं।
चारों आरोपियों को अदालत में पेश करने पर मुख्य न्यायदंडाधिकारी वीएन ठाकुर ने उन्हें 17 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सिल्लेखाना से पैठण गेट क्षेत्र में पुलिस तैनात की गई थी।
जानकारी के अनुसार, मृतक इमरान का सोमवार की रात आरोपी सलीम शेख की दुकान के निकट स्थित अंडाभुर्जी के ठेले के निकट विवाद हुआ। सलीम ने इमरान को टोका था कि वह अंडाभुर्जी के ठेले पर बार-बार क्यों आता है? कहासुनी के बाद उनमें विवाद के बाद इमरान की मौत हो गई थी। परवेज ने इमरान का जीजा हारून उस्मान कुरैशी व इब्राहिम नासीर कुरैशी पर भी हमला किया था।
इमरान कुरेशी की हत्या के बाद रात 12 बजे से लेकर मंगलवार की शाम 6 बजे तक पैठण गेट संग सब्जीमंडी व सिल्लेखाना क्षेत्र में तनाव फैल गया था। भीड़ ने पथराव करने के साथ ही वाहनों की तोड़फोड़ करते हुए क्षेत्र की दुकानें भी बंद करवाई थीं।
पथराव करने के साथ ही तनाव निर्माण करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी, मंगलवार की सुबह पैठण गेट संग आस-पास के व्यवसाथियों ने जब प्रतिष्ठान खोलने की कोशिश की, तो कुछ आक्रोशित युवकों ने वह बंद करने बाध्य किया। विवाद व अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखीं। बावजूद इसके कुछ दुकानों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
ये भी पढ़ें :- उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा फैसला, शाहू कॉलोनी की झुग्गी पुनर्वास योजना रद्द
सिल्लेखाना क्षेत्र के कबिस्तान में दफनविधि के दौरान पुलिस रैपिड एक्शन फोर्स तैनात किया गया था। पुलिस उपायुक्त पंकज अतुलकर संग क्रांति चौक थाने के निरीक्षक सुनील माने, सिटी चौक थाने के पुलिस निरीक्षक निर्मला परदेशी, अविनाश आघाव मौजूद रहे। पूर्व नगरसेवक संग कुरैशी समाज ने क्षेत्र के नागरिकों को शांति बनाए रखने की अपील की।