शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे व AIMIM नेता इम्तियाज जलील (सोर्स: सोशल मीडिया)
Ambadas Danve Allegations On Imtiaz Jaleel: विधान परिषद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने एमआईएम के नेता एवं पूर्व सांसद इम्तियाज जलील पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दानवे ने दावा किया कि इम्तियाज जलील भाजपा के इशारे पर राजनीति कर रहे हैं और आगामी चुनाव में उनकी हार तय है। उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा और उसके परोक्ष सहयोगियों की भूमिका को भली-भांति समझ चुकी है।
छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बातचीत में अंबादास दानवे ने कहा कि हाल ही में इम्तियाज जलील के वाहन पर हुए कथित हमले के मामले को जानबूझकर राजनीतिक सहानुभूति बटोरने के लिए उछाला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना को जरूरत से ज्यादा तूल देकर खुद को पीडित दिखाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि चुनावी माहौल में भावनात्मक लाभ लिया जा सके।
शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करते और यदि वास्तव में कोई हमला हुआ है तो उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के समय इस तरह की घटनाओं को मुद्दा बनाकर जनता का ध्यान असली सवालों से भटकाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- मुंबई-पुणे समेत महाराष्ट्र के 29 शहरों में 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
उन्होंने कहा कि शहर और जिले में विकास, रोजगार, महंगाई, कानून-व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं जैसे अहम मुद्दों पर भाजपा पूरी तरह विफल रही है। जनता में भारी असंतोष है और यही कारण है कि भाजपा अप्रत्यक्ष रूप से कुछ दलों के माध्यम से चुनावी समीकरण साधने की कोशिश कर रही है, दानवे ने कहा कि इम्तियाज जलील की राजनीति ने हमेशा भाजपा को फायदा पहुंचाया है। चुनाव के दौरान भाजपा विरोधी वोटों को बांटने का काम किया गया।