
छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: मनपा के लिपिक वर्ग के 41 कर्मचारियों पर डिमोशन का खतरा मंडरा रहा है। मराठी टाइपिंग कौशल की कमी के कारण ये कर्मचारी लगातार दो बार टाइपिंग परीक्षा में नाकाम रहे हैं।
अब प्रशासन ने इन्हें अंतिम अवसर देते हुए शुक्रवार, 14 नवंबर को तीसरी व अंतिम परीक्षा आयोजित की है। इसमें भी असफल रहने वालों के खिलाफ पदावनति की कार्यवाही शुरू की जाएगी, ऐसी जानकारी उपायुक्त अभय प्रामाणिक ने दी है।
मनपा ने कुछ माह पूर्व ई-ऑफिस प्रणाली लागू की थी, इस दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कई लिपिकों को कंप्यूटर पर टाइपिंग का पर्याप्त ज्ञान नहीं है। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सभी क्लकों के लिए टाइपिंग टेस्ट आयोजित करने का फैसला किया।
परीक्षा में कई कॉन्ट्रैक्ट क्लर्क असफल हुए, जिनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई। वहीं, स्थायी लिपिकों के लिए अलग से परीक्षा ली गई, लेकिन इस परीक्षा के नतीजे भी निराशाजनक रहे। गौरतलब है कि चतुर्थ श्रेणी से पदोन्नत होकर क्लर्क बने ज्यादातर कर्मचारी टाइपिंग परीक्षा में फेल हो गए।
ये भी पढ़ें :- Jalna रैली में गरजे शिंदे, बोले-“बालासाहेब की विचारधारा छोड़ने वाले ही असली दगाबाज”
इसके बाद प्रशासन ने उन्हें दो महीने का प्रशिक्षण समय व टाइपिंग क्लासेस का अवसर दिया, लेकिन दूसरी परीक्षा में भी 41 कर्मचारी सफल नहीं हो सके।
प्रशासन ने अब इन कर्मचारियों को अंतिम अवसर देते हुए शुक्रवार, 14 नवंबर को तीसरी परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जो ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट संस्था के माध्यम से ली जाएगी, प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि यदि इस बार भी फेल हुए तो डिमोशन तय है, ये उनके लिए एक आखिरी मौका है।






