UBT विधायक अनिल परब (pic credit; social media)
मुंबई: उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के मंत्री संजय शिरसाट के वायरल हुए वीडियो को लेकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के विधायक अनिल परब ने अलग ही आशंका व्यक्त की है। महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र के 11 वें दिन परब ने सोमवार को विधान परिषद में शिरसाट के बेडरूम से वीडियो वायरल होने पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने आशंका जताते हुए सवाल किया कि कहीं सरकार अपने ही मंत्रियों की जासूसी तो नहीं करा रही है? परब ने इसे मंत्रियों की सुरक्षा का सवाल बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है।
विधान परिषद में परब ने कहा कि महाराष्ट्र में चड्डी बनियान (मंत्री संजय शिरसाट) या चड्डी तौलिया गैंग (विधायक संजय गायकवाड) के वीडियो वायरल हो रहे हैं। मंत्री के शयनकक्ष के वीडियो सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का मजाक बन रहा है। जन सुरक्षा तो एक तरफ रह गई, मंत्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।
परब ने कहा कि हमने जन सुरक्षा विधेयक पारित किया है। इसे पारित करते समय जन सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े भाषण दिए गए। प्रवीण दरेकर ने ढाई घंटे तक बहस की और विस्तार से बताया कि जन सुरक्षा विधेयक कितना अच्छा है। लेकिन जन सुरक्षा को दरकिनार कर, पहले मंत्रियों की रक्षा करो।
सरकार पर कसा तंज
सरकार पर तंज कसते हुए परब ने कहा कि आयकर विभाग की नोटिस के बाद मंत्री शिरसाट के घर पैसों से भरा बैग देखा जाता है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंत्री (शिरसाट) कहते हैं, यदि पैसे कम पड़े तो हम दे देंगे, पहले सरकार अपने मंत्रियों को दो जोड़ी कपड़े तो दे दे। सब मंत्री खुले-नंगे घूम रहे हैं। क्या हो रहा है? बेडरूम का वीडियो कैसे लीक हो रही है? क्या इसका मतलब यह है कि मंत्री सुरक्षित नहीं हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि आपको बेडरूम में सूट पहनकर सोना चाहिए। मेरा मानना है कि आपके सिस्टम में बेडरूम तक सेंध लग गई है। डिजिटलीकरण का घोटाला मंत्री के घर तक पहुंच गया है।
सत्ता पक्ष में फूट डालने का प्रयास
बीते सप्ताह शिरसाट का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में शिरसाट अपने घर के शयनकक्ष में बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं और कथित तौर उनके बगल में एक नोटों से भरा बैग भी नजर आया। वीडियो के कारण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली महायुति सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।
वायरल हुए मंत्री शिरसाट के बेडरूम के वीडियो के कारण सरकार बैकफुट पर आ गई है। एक तरफ विपक्ष सरकार और उसके मंत्रियों के भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने के आरोप लगा रहा है तो वहीं यूबीटी विधायक परब ने मंत्रियों की जासूसी की आशंका जता कर सत्तारूढ़ गठबंधन में मतभेद के बीज बोने का प्रयास किया है।