शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अमरावती संभाग के शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर नए सिरे से तैयार की जाएगी। जिलाधीश आशीष येरेकर ने बताया कि जिले में कुल 25 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 6958 पुरुष और 3428 महिलाओं सहित कुल 10386 मतदाताओं का समावेश हैं।
इस प्रक्रिया के लिए संभागीय आयुक्त को मतदाता पंजीयन अधिकारी और जिलाधीश आशीष येरेकर अमरावती को सहायक मतदाता पंजीयन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
साथ ही, सभी उप-विभागीय अधिकारी और तहसीलदार क्रमशः सहायक और पदनिर्देशित अधिकारी रहेंगे। जिलाधीश आशीष येरेकर ने सभी पात्र शिक्षकों से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म 19 में आवेदन पत्र संबंधित कार्यालय में जमा करने की अपील की है।
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 अंतर्गत माध्यमिक स्कूल से कम नहीं रहनेवाले मान्यताप्राप्त शिक्षा संस्था में अर्हता तारीख के पहले 6 वर्षों में से कम से कम 3 वर्ष पूर्व समय सेवा दिए शिक्षक मतदाता के रूप में पंजीयन के लिए पात्र रहेंगे। ऐसे शिक्षकों को आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों के साथ फॉर्म 19 में आवेदन पत्र जमा करना होगा। जिन शिक्षकों के नाम मौजूदा मतदाता सूची में हैं, उन्हें भी नया आवेदन पत्र जमा करना होगा। जिलाधीश आशीष येरेकर ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें :- अकोला में Digi Seva उपक्रम का शुभारंभ, ग्रामीणों को घर बैठे मिलेंगी सरकारी सुविधाएं