अमरावती जेल (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: अमरावती मध्यवर्ती कारागार में मोबाइल मिलने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। गुरुवार को भी एक बैरक के पास लावारिस अवस्था में मोबाइल दिखाई दिया। अब जेल में मिले मोबाइल की संख्या 6 हो चुकी है। यह मामला अब अपराध शाखा को सौंपने की जानकारी पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने दी है।
उल्लेखनीय है कि अमरावती जिला मध्यवर्ती कारागार में 5 अक्टूबर को कुछ अमलदार अंडासेल में मौजूद कैदियों की तलाशी ले रहे थे। तब तरबेज दरवेश खान व दस्तगीर गफूर के पास लावा कंपनी का कीपैड मोबाइल, एप्पल कंपनी का एंड्राइड मोबाइल व नोकिया कंपनी का कीपेड फोन व दो बैटरी दिखाई दी थी।
आरोपियों ने महाराष्ट्र कारागार नियमावली का पालन न करते हुए कारागार में गैरप्रकार करते हुए नियमावली का उल्लंघन कर सुरक्षा व्यवस्था को धोखा निर्माण करने का प्रयास किया। कैदी तरबेज दरवेश खान व दस्तगीर गफूर के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी तरह मंगलवार 7 अक्टूबर को कैदियों की तलाशी लेते समय एक कैदी के पास दो मोबाइल दिखाई दिए थे।
वहीं 9 अक्टूबर को एक बैरेक के पास लावारिस अवस्था में मोबाइल पाया गया। जिससे अब जेल में मिले मोबाइल की कुल संख्या 6 हो चुकी है। जिसे देखते हुए जेल सुरक्षा समिति की बैठक 8अक्टूबर को ली गई। इस समय पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर जेल सुरक्षा का जायजा लिया था।
ये भी पढ़ें :- Amravati की 8 तहसीलें राहत सूची से बाहर! किसानों में गुस्सा, प्रशासन से जवाब की मांग
पुलिस आयुक्त चावरिया ने बताया कि उक्त मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है। जांच दौरान अंडासेल में आने-जानेवाले कैंटिनवाले, नाई सहित अन्यों से पूछताछ की जाएंगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जाएंगे।