अमरावती क्राइम ब्रांच की कार्रवाई (सौजन्य-नवभारत)
Amravati News: अमरावती में चोरी के वाहनों को गैस कटर से स्क्रैप कर खुले पार्ट की बिक्री करने वाले ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित सेंटर पर अपराध शाखा ने छापा मारकर 48 लाख कीमत के पार्ट व दो संदिग्ध ट्रक जब्त किए है। यह कार्रवाई गुरुवार 21 अगस्त की सुबह की गई।
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के आदेशानुसार अपराध शाखा निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गोपनीय जानकारी के आधार पर को सुबह 6 बजे पुलिस दल ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में करीब 100 से 150 भंगार व स्क्रैप दुकानों की तलाशी ली।
इस दौरान मोहसिन मोटर पार्ट्स, समीर स्क्रैप सेंटर व एस.आर.एल. स्क्रैप सेंटर पर संदिग्ध माल बरामद हुआ। यह दुकानें शेख मोहसिन शेख बसीर (31, जाकीर कॉलोनी, अमरावती), यूनुस खान सुलेमान खान (64, ग्रीनपार्क कॉलोनी, अमरावती) व रशीद अहमद शेख आबिद (35, जमील कॉलोनी, अमरावती) की है।
पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी की चारपहिया और ट्रकों को गैस कटर से काटकर उनके पार्ट्स तैयार कर छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर, भिवंडी, भुसावल और जालना सहित विभिन्न स्थानों पर बेचते थे। पुलिस ने उक्त सेंटरों से ट्रक इंजन, इंजन कवर, एयर क्लीनर, ट्रक बफर, सायलेंसर, सायलेंसर पाइप, जॉइंट, फोर-व्हीलर डैशबोर्ड, पिकअप गाड़ी के पार्ट्स, ऑइल टैंक, गैस कटर, गाड़ियों की चेसिस और दो संदिग्ध ट्रक जब्त किए है।
यह भी पढ़ें – Amravati Crime: दामाद ने की ससुर की हत्या, सिर पर किया वार, सास गंभीर घायल
पुलिस ने शेख मोहसीन शेख बसीर, यूनुस खान सुलेमान खान व रशीद अहमद शेख आबीद इन तीनों आरोपियों के खिलाफ नागपुरी गेट थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरु की। उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, उपायुक्त रमेश धुमाल और सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा निरीक्षक संदीप चव्हाण, अमोल कडू, महेश इंगोले व टीम ने की।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चोरी के वाहनों को स्क्रैप कर इसके अलग-अलग पार्ट निकाले जाते है। जिसके बाद इन्हें छत्रपति संभाजी नगर, नागपुर, भिवंडी, भुसावल और जालना सहित अन्य शहरों में बेचा जाता है। अपराध शाखा द्वारा तड़के की गई कार्रवाई से ट्रान्सपोर्ट नगर में हडकंप मच गया था।