रायली प्लॉट के अवैध हुक्का पार्लर पर छापा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati News: शहर के रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर के सामने घर के टेरेस पर चल रहे अवैध हुक्का पार्लर पर अपराध शाखा यूनिट टू ने छापामार कार्रवाई करते हुए एमडी, गांजा, विदेशी शराब, हुक्के का सामान ऐसा कुल 2 लाख 87 हजार रुपए का माल जब्त किया। इस समय संचालकों द्वारा पुलिस अधिकारी व कर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की गई और उपस्थित लोगों को भगाने का प्रयास किया गया। देर रात शुरु हुई यह कार्रवाई सुबह 10 बजे तक जारी रही।
उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, उपायुक्त श्याम घुगे, उपायुक्त रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा यूनिट टू के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, महेश इंगोले, संजय वानखडे, महेंद्र येवतीकर, अजय मिश्रा, दीपक सुंदरकर, सुनिल लासुरकर, गजानन ठेवले, मनोज ठोसर, आस्तीक देशमुख, जहीरोददीन, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, अतुल संभे, नईम बेग, विशाल वाकपांजर, राहुल ढेंगेकर, योगेश पवार, राजीक रायलीवाले, सागर ठाकरे, चेतन कराले, संदीप खंडारे, चेतन शर्मा, राहुल दुधे, महिला पुलिस अमलदार वर्षा घोगडे ने की।
रायली प्लॉट स्थित सतिधाम मंदिर के पास रहने वाला प्रमेन्द्र ओमप्रकाश शर्मा अपने मकान की छत पर बने कमरे में ‘काफिला’ नाम से अवैध हुक्का पार्लर चला रहा है। वहां सरकार द्वारा प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू के अलग-अलग फ्लेवर का इस्तेमाल कर हुक्का पिलाया जा रहा है। इसके अलावा वह विदेशी शराब की अवैध बिक्री कर ग्राहकों को वहीं शराब पीने की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा, जहां टिन के शेड वाले कमरे में कुछ लोग हुक्का पीते हुए मिले। कमरे में हुक्का पॉट, सुगंधित तंबाकू के डिब्बे, नलियां, कोयला, विदेशी शराब आदि बरामद हुए। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी के पास से 3 ग्राम एम.डी. (मेफेड्रोन) भी जब्त किया गया।
पुलिस ने मौके से पार्लर संचालक प्रमेन्द्र ओमप्रकाश शर्मा (55), पंकज शर्मा (29), प्रणय शर्मा (27), रमन वानखड़े (30), तुषार मनोजा (21), आमिर हुसैन अशफाक हुसैन (24), यश सुधीर साखरे (27), राहुल अमरलाल ईसरानी (24), वैभव राजेश जाधव (27), अजय बालकृष्ण माहुले (35) व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 25 ग्राम गांजा, 3 ग्राम एमडी, हुक्का सामग्री, नकद, विदेशी शराब और मोबाइल ऐसा कुल 2 लाख 87 हजार 475 का माल जब्त किया। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े: स्मार्ट मीटर नागरिकों के लिए सिरदर्द! बिना पूर्व सूचना के लगाए गए मीटर, बिजली बिल में बढ़ोतरी
अपराध शाखा ने छापा मारने के पश्चात प्रमेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा, प्रणय शर्मा व उनके घर की एक महिला ने कार्रवाई दौरान बाधा उत्पन्न की। पुलिस अधिकारी व कर्मियों से हुज्जतबाजी करते हुए हुक्का पिने के लिए आए पांच से छह ग्राहकों को भगाने का प्रयास किया। पुलिस दल का रास्ता रोककर सरकारी काम में बाधा डाली और धक्कामुकी की। इस बीच एक युवती ने कार्रवाई में बाधा डालने के लिए हुक्के के स्पॉट भी इमारत से नीचे फेंकने की जानकारी मिली है।
रायली प्लॉट स्थित प्रमेंद्र शर्मा के घर चल रहे हुक्का पार्लर पर यह पहली बार नहीं तो तीसरी बार छापा मारा गया है। इसके पूर्व भी दो बार अन्य टीमों द्वारा यहां चल रहे हुक्का पार्लर पर छापा मारा गया और साहित्य जब्त किया गया था। इसके बावजूद यहां पर फिर से हुक्का पार्लर शुरु किया गया था।
शहर में अवैध हुक्का पार्लर या अवैध शराब की बिक्री, गुटखा बिक्री करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत दे, उस पर तत्काल कार्रवाई होगी, ऐसा आह्वान पुलिस विभाग ने किया है।