(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अमरावती. संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय परिसर जंगल से सटकर रहने से परिसर में तेंदुए का संचार आए दिन लगा रहता हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ कुलगुरु के बंगले के आस पास दिखाई देता रहने से परिसर में दहशत व्याप्त हैं. कुत्तों के शिकार के लिए यह तेंदुए इस परिसर में आने की चर्चा हैं. लेकिन सुरक्षा रक्षक तेंदुए के संचार से दहशत में आ गए हैं. सूचना पर वनविभाग का दल विद्यापीठ परिसर में पेट्रोलिंग कर तेंदुए की खोज में जुटा हुआ हैं.
विद्यापीठ परिसर में तेंदुए का संचार होता रहने से विद्यापीठ प्रशासन ने फलक लगाकर नागरिकों को इस परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगायी है, ऐसा रहा तो भी तेंदुआ शिकार की तलाश में परीक्षा विभाग, कुलगुरु के बंगले के पास व कैटिंग पर आता हुआ विद्यापीठ परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर जान पड़ा हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुलगुरु के बंगले के आस-पास यह तेंदुआ दिखाई देने से नागरिकों में दहशत व्याप्त हैं.
इस संदर्भ में वनविभाग को जानकारी मिलते ही सोमवार को रेसक्यू दल विद्यापीठ परिसर में आ पहुंचा. उन्होंने पूरे परिसर को छान मारा लेकिन तेंदुए का पता नहीं चला. इस कारण वनविभाग के दल ने तेंदुए की खोज के लिए पेट्रोलिंग शुरू कर दी हैं.