अमरावती न्यूज
Amravati Crime: अमरावती जिले के नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र के कठोरा रोड स्थित नामांकित महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यरत नर्स को प्रमोशन देने का प्रलोभन देकर अत्याचार करने की शिकायत 46 वर्षीय नर्स ने थाने में दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल उक्त प्राचार्य फरार बताया जा रहा है।
नर्स ने शिकायत में बताया कि उसने वर्ष 2022 में कॉलेज में दाखिला लिया था। 16 दिसंबर, 2022 को प्रिंसिपल ने उसे कार्यालय में बुलाया। जहां उसे जबरन प्रताड़ित किया। विरोध करने पर उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। प्रताड़नाओं का यह सिलसिला अप्रैल 2025 तक जारी रहा। अप्राकृतिक प्रताड़ना के साथ-साथ प्राचार्य ने नर्स की बेटी से शारीरिक सुख की भी मांग की।
मानसिक परेशानी के कारण पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई। इस बीच आरोपी प्राचार्य ने नर्स की बेटी पर बुरी नजर रखकर शारीरिक सुख की मांग करता था। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो अप्रैल 2025 में पीड़िता को नौकरी से निकाल दिया। पीड़िता ने नांदगांव पेठ थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें – क्रीड़ा विशेषज्ञों के सुझाव नीति में होंगे शामिल, अमरावती में बोले क्रीडा मंत्री कोकाटे
एमपी भोपाल के बैरसिया निवासी चालक मोहम्मद हबीब खां मोहम्मद सिदीकी (59) ट्रक से भोपाल से हैद्राबाद खाद लेकर जा रहा था। तिवसा थाना क्षेत्र के नागपुर-अमरावती हाईवे पर ज्ञानमाता शाला के सामने लघुशंका के लिए रुकने पर तीन आरोपी वहां आए। उन्होंने तीक्ष्ण हथियार मारने का डर दिखाकर जेब से 4 हजार नकद, मोबाइल व टॉर्च सहित कुल 9 हजार 100 रुपए का माल छीनकर फरार हुए। मोहम्मद हबीब ने मामले की शिकायत तिवसा थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।