अमरावती न्यूज
Amravati News: अमरावती जिले की विभिन्न तहसीलों में हुई भारी बारिश के कारण फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। इस गंभीर परिस्थिति में विधायक रवि राणा ने भातकुली तहसील में खेतों में जाकर किसानों के खेत में उतर कर फसल के नुकसान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि पूरे जिले को गीला अकालग्रस्त घोषित किया जाए और 100 प्रतिशत पंचनामे कराकर दिवाली पूर्व किसानों को नुकसान भरपाई दी जाए।
दौरे के दौरान विधायक राणा स्वयं पानी से भरे खेतों में उतरे और साथ आए अधिकारियों को भी खेत में उतरने के लिए कहा, ताकि वे स्थल निरीक्षण कर वास्तविकता को समझ सकें। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तात्काल पंचनामे करने और रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए। प्रशासन की ढिलाई पर नाराजगी जताते हुए राणा ने कहा कि किसानों को अब और टालमटोल बर्दाश्त नहीं होगी।
विधायक राणा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखकर दिवाली से पहले 100 प्रतिशत नुकसान भरपाई देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से जिले के भातकुली, दर्यापुर, अंजनगांव, द्यारणी, चिखलदरा, अचलपूर, नांदगाव खंडेश्वर, धामणगांव रेल्वे, मोर्शी, वरुड, चांदूर रेल्वे, तिवसा तहसील के किसान गंभीर संकट में हैं और राज्य सरकार को तुरंत मदद करनी चाहिए।
दौरे के दौरान उपविभागीय अधिकारी दराडे, तहसीलदार अजित येडे, गट विकास अधिकारी व सहाय्यक अधिकारी वानखेडे,तहसील स्वास्थ अधिकारी प्रतिनिधि सराफ, तहसील कृषि अधिकारी भोसले, युवा स्वाभिमान पार्टी के मंगेश पाटील, आशिष कावरे, विनोद जायलवाल, राजू रोडगे पाटील, श्रीकृष्ण पाटील, पद्माकर गुल्हाने आदि कार्यकर्ता व किसान बंधु भी मौजुद थे।