File Photo
अमरावती. छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को लेकर प्रशासन की कार्रवाई उचित रहने की बात स्पष्ट करते हुए पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने शहर समेत जिले में सभी से संयम व शांति बरतने का पूरजोर आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जिला संस्कृति व अपनी एतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है.
जिले को जलता रखने का प्रयास किया जाना उचित नहीं है. शासन के नियमों का उल्लंघन सहन नहीं करेंगे. राजापेठ उड़ान पुल पर पुतला लगाने का कोई प्रस्ताव अथवा निवेदन ना तो मनपा के पास है और ना ही कलेक्ट्रेट में है. केवल महानगर पालिका चुनाव मुहाने पर शहरवासियों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.
राजापेठ उड़ान पुल पर बिना परमिशन पुतला लगाए जाने के 4 दिनों बाद कार्रवाई हुई. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की. इसको लेकर उठ रहे सवालों पर पालकमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस संदर्भ में नगर विकास विभाग स्तर पर जांच होगी. प्रशासन से रिपोर्ट तलब की जा रही है.
छत्रपति शिवाजी महाराज ने महिलाओं का आदर किया है. रयत में महिलाओं का अपमान करने वालों को दंड दिया जाता था. उन्होंने अपने समर्थकों से आह्वान है कि पुतला जलाने अथवा उग्र प्रतिक्रिया देने से बचे. जिला विकास के लिए एकजुट हो.
बेलोरा एयरपोर्ट को लेकर राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार एक-दो दिन में मुंबई मंत्रालय में समीक्षा बैठक लेंगे. जिसमें अधिग्रहण व टर्मिनल को लेकर चर्चा कर निर्णय लिया जाएंगा. चिखलदरा में स्काय वाक को लेकर केंद्रीय पर्यावरण विभाग की दिक्कत निर्माण हुई है. केंद्रीय पर्यावरण विभाग ने स्काय वाक की छाव के कारण प्रभावित होने वाले पेड़-पौधे सूख जाने की संभावनाएं जताई हैं. इसको लेकर हाल ही में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ मीटिंग हुई है. जल्द ही यह दिक्कत भी दूर होगी.
अमरावती में गर्वमेंट मेडिकल कालेज के लिए नांदगांव पेठ में ई-क्लास की जगह प्रस्तावित की गई है. पत्र परिषद में पूर्व पालकमंत्री डा. सुनील देशमुख, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, विलासराव इंगोले, एड. दिलीप एडतकर, किशोर बोरकर, महिला अध्यक्ष अंजलि ठाकरे, पूर्व मेयर मिलिंद चिमोटे समेत अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.